लोकसभा चुनाव 2024: मतगणना कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ संपन्न

मतगणना प्रेक्षक श्रीमती रूपाली बिलास अवाले व जिला निर्वाचन अधिकारी  मृदुल चौधरी की उपस्थिति में दिया गया प्रशिक्षण

लोकसभा चुनाव 2024: मतगणना कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ संपन्न

महोबा, 3 जून ,2024

आज जनपद महोबा में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत मतगणना कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण कलेक्ट्रेट सभागार में  मतगणना प्रेक्षक श्रीमती रूपाली बिलास अवाले व जिला निर्वाचन अधिकारी  मृदुल चौधरी की उपस्थिति में आयोजित किया गया, जिसमें 38 मतगणना पार्टी का प्रशिक्षण आयोजित किया गया, जिसमें 152 कार्मिकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। एक मतगणना पार्टी में मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक, अतिरिक्त मतगणना सहायक एवं माइक्रोआब्जर्वर तैनात रहते हैं। प्रशिक्षण के दौरान कार्मिकों को संपूर्ण मतगणना प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी गई, जिसमें सभी को अवगत कराया गया कि स्ट्रांग रूम से मशीन, काउंटिंग टेबल पर आने पर सर्वप्रथम मतगणना अभिकर्ताओं को दिखाएं, कि यह मशीन उसी बूथ की है जिस पर मतदान हुआ है। कंट्रोल यूनिट की सभी सील को तोड़ने से पहले मतगणना अभिकर्ताओं को अवश्य दिखाएं, इसके उपरांत टोटल का बटन दबाकर मशीन के टोटल को मतपत्र लेखा 17 सी से मिलान करें तथा स्वयं संतुष्ट होने के बाद अभिकर्ताओं को भी दिखाएं। इसके उपरांत रिजल्ट सेक्शन में जाकर रिजल्ट का बटन दबाए तथा उम्मीदवार वार परिणाम 17सी भाग 2 पर नोट करें एवं सभी उम्मीदवारों के मतों का टोटल करने के उपरांत इस टोटल को मतपत्र लेखा से मिलान करें। यदि कोई मशीन ऑन नहीं होती है अथवा मशीन से संबंधी कोई और समस्या होती है तो एआरओ को सूचित करते हुए आगामी कार्यवाही करें। यह भी बताया गया कि काउंटिंग के दौरान लैपटॉप, मोबाइल फोन, चार्जर, स्मार्ट वॉच, केलकुलेटर एवं अन्य कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण साथ में लेकर नहीं आएंगे। मतगणना तिथि दिनांक 4 जून 2024 को प्रातः 6:00 बजे सभी मतगणना कार्मिक प्रत्येक दशा में मतगणना स्थल राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज महोबा पर उपस्थित होकर कार्मिक पंडाल में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।

प्रशिक्षण के समय जिला निर्वाचन अधिकारी मृदुल चौधरी ने मतगणना कार्मिकों से कहा कि मतगणना का कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसमें सावधानी पूर्वक कार्य करें, किसी प्रकार की त्रुटि न होने पाए। सभी मतगणना कार्मिक प्रशिक्षण में मतगणना कार्य को भली भांति पूर्वक समझ ले दोनों विधानसभाओं में 14,14 टेविल लगाई जाएगी 4 जून को प्रातः 8:00 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी सभी कार्मिक समय से मतगणना स्थल राजकीय पॉलिटेक्निक में पहुंचेंगे और उन्होंने कहा कि निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतगणना कराने में अपनी जिम्मेदारियां का निर्वहन करें। आप सभी कार्मिक शांतिपूर्ण ढंग से काम करें किसी भी कार्य में जल्दबाजी में ना करें। 

 प्रशिक्षण में मुख्य विकास अधिकारी/ प्रभारी अधिकारी कार्मिक चित्रसेन सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम प्रकाश, डिप्टी कलेक्टर मृत्युंजय मिश्रा, उपजिलाधिकारी सदर जितेन्द्र सिंह, उपजिलाधिकारी कुलपहाड़ अनुराग प्रसाद सहित सभी मतगणना कार्मिक उपस्थित रहे।IMG-20240603-WA0033

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

लखनऊ विकास प्राधिकरण ने शहर में खाली कराया दो लाख उनसठ हजार लाख वर्ग फिट अतिक्रमण लखनऊ विकास प्राधिकरण ने शहर में खाली कराया दो लाख उनसठ हजार लाख वर्ग फिट अतिक्रमण
लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण के नजूल विभाग ने शहर में बटलर पैलेस से चंद कदम दूर दो लाख उनसठ हजार...
संदिग्ध परिस्थितियाें में गर्भवती महिला और बेटी की मौत 
निर्वाचन आयुक्त से मिलकर विधायक  ममता राकेश ने जताई निकाय चुनाव में गड़बड़ी की आशंका
स्टेट बैंक के कॉमन सर्विस सेंटर में करोड़ों की हेरा फेरी करने वाला संचालक गिरफ्तार
 खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर चाक चौबंद व्यवस्था, 10 हजार पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात
तीन शराब तस्कर दबोचे, भारी मात्रा में शराब बरामद
आरजी कर फैसला : संजय रॉय को दोषी‌ करार देनै के बाद बंगाल में राजनीतिक संग्राम