गेहूं की फसल लेकर किसानों के चेहरों पर दिख रही चिंता की लकीरें

गेहूं की फसल लेकर किसानों के चेहरों पर दिख रही चिंता की लकीरें

उन्नाव: तेज धूप के साथ हवाएं चलने का सिलसिला जारी रहने से अगले 15 दिनों में खेतों में खड़ी अधिकांश गेहूं की फसल कटने को तैयार हो जायेगी। वहीं मौसम विभाग द्वारा बारिश का पूर्वानुमान बताने से किसानों के चेहरों पर चिंता की लकीरें दिख रही हैं। उन्होंने बताया कि बेमौसम बरसात होने से उन्हें नुकसान उठाना पड़ सकता है। 

बता दें मार्च माह के अंतिम सप्ताह से जहां पूरे दिन चटक धूप निकल रही है। वहीं अपेक्षाकृत तेज हवाएं चलने का सिलसिला भी जारी है। सुबह आठ बजते ही सूरज की किरणों का ताप बढ़ जाता है, जिसमें समय बीतने के साथ वृद्धि होने का सिलसिला जारी रहता है। 

पूरे दिन कड़क धूप निकलने के साथ तेज हवाएं चलने से गेहूं की अधिकांश उपज जल्द ही पककर कटाई को तैयार हो जायेगी। इसलिए किसानों ने कटाई-मढ़ाई की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। जिसके तहत उन्हें सबसे पहले फसल कटवाने के लिये श्रमिक तलाशना टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। 

किसानों का कहना है फसल तो समय पर पककर तैयार हो रही है। लेकिन, कटाई न कराने पर सूखी बालियों से गेहूं झड़ना शुरू हो जाता है। वहीं मौसम विभाग द्वारा जताया जा रहा पूर्वानुमान सही साबित हुआ तो बारिश के बीच तेज हवाएं गेहूं के पौधों को जमीन पर ला देंगी। जिससे उपज में खासा नुकसान हो जाने के कारण सही कीमत नहीं मिल सकेगी।

 

Tags:

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

 अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने  रूस पर नए प्रतिबंधों के दिए संकेत अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस पर नए प्रतिबंधों के दिए संकेत
वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को यूक्रेन युद्ध के मुद्दे पर आड़े हाथों लिया...
दिल्ली-यूपी में आज होगी धुआंधार बारिश, हिमाचल-उत्तराखंड में तबाही का दौर जारी
पत्रकारिता की नाक कटाने पर तुला 'गोदी मीडिया'
खुद की हत्या की अफवाह फैलाकर बेकसूर को मारने वाला गिरफ्तार
धर्मांतरण का धंधा: विदेशी फंडिंग और सामाजिक विघटन का षड्यंत्र
भारत-ब्राजील साझेदारी को नई ऊंचाई, व्यापार लक्ष्य 20 अरब डॉलर, हुए अच्छे समझौते
अब सभी के लिए लॉन्च हुआ गूगल का एआई सर्च मोड, लॉगिन की जरूरत नहीं