लॉरेंस गैंग के शूटर को यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर में ढेर किया
हरियाणा में डबल मर्डर का आरोपी
लखनऊ/मुख्यालय। यूपी एसटीएफ ने मेरठ में एक लाख के इनामी बदमाश जितेंद्र उर्फ जीतू को एनकाउंटर में मार गिराया। बुधवार तड़के मुंडाली इलाके में नोएडा एसटीएफ की टीम और मेरठ पुलिस ने उसे घेर लिया। सरेंडर करने को कहा तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग हुई। एसटीएफ की एक गोली जितेंद्र को लग गई। वह गिर पड़ा, जबकि उसके साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। एसटीएफ घायल जितेंद्र को नजदीकी अस्पताल ले गई। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश ने बताया जितेंद्र हरियाणा के झज्जर जिले के आसौंदा सिवान गांव का रहने वाला था। गाजियाबाद में 23 अक्टूबर, 2023 को महमूदपुर में लालू नाम के एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में 18 लोगों को आरोपी बनाया गया था। इसमें जितेंद्र फरार चल रहा था। गाजियाबाद पुलिस ने उस पर एक लाख का इनाम घोषित कर रखा था। जितेंद्र ने 2016 में झज्जर में गांव के प्रधान रामबीर और उसके पिता की हत्या कर दी थी। मामले में जितेंद्र को उम्रकैद की सजा हुई थी। 2023 में पैरोल पर बाहर आया। तब से फरार चल रहा था।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि हरियाणा की जेल में रहने के दौरान वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग के संपर्क में आ गया था। इसके बाद लॉरेंस गैंग के लिए काम करने लगा था। जितेंद्र के खिलाफ 8 मामले दर्ज थे। एसटीएफ के सूत्रों ने बताया कि जितेंद्र सुपारी किलर था। गाजियाबाद में 2023 में उसने जो हत्या की थी, उसे भी सुपारी लेकर अंजाम दिया। वह लॉरेंस गैंग के लिए भी धमकाने और वसूली का काम करता था।
पुलिस ने बताया कि हरियाणा-पंजाब और पश्चिम यूपी में जितेंद्र ने अपना नेटवर्क बना रखा था। वह शातिर था और बहुत जल्दी-जल्दी जगह बदलता था। ऐसे में पुलिस उसको ट्रेस नहीं कर पा रही थी। पुलिस ने बताया कि हरियाणा से पैरोल पर फरार होने के बाद जितेंद्र पश्चिम यूपी में एक्टिव हो गया था। उसने गाजियाबाद-नोएडा के कई बिल्डर्स को रंगदारी वसूलने के लिए धमकी दी थी। यह खबर एसटीएफ को लग गई। इसके बाद एसटीएफ इसके पीछे लग गई। पुलिस ने बताया कि जितेंद्र मेरठ में किसी वारदात को अंजाम देने के लिए आया था। एसटीएफ को इसका सुराग लग गया। इसके बाद एसटीएफ इसे ट्रेस करने लगी। मंगलवार रात को एसटीएफ और मेरठ पुलिस ने उसे घेर लिया। हालांकि, एसटीएफ ने घेरा तो उसने कार्बाइन से फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में एसटीएफ ने भी फायर किए। इसमें जितेंद्र मारा गया। एसटीएफ ने जितेंद्र के परिवार को उसकी मौत की सूचना दे दी है।
टिप्पणियां