लविवि में होगा लॉ फेस्ट का आयोजन
By Harshit
On
लखनऊ। लखनऊ विवि के विधि संकाय में एडीआर ड्राफ्टिंग एंड लिटरेरी सोसाइटी के तहत द्वितीय नेशनल लॉ फेस्ट का आयोजन आगामी पांच से सात अप्रैल के बीच किया जा रहा। शुक्रार को कुलपति प्रो. डॉ आलोक कुमार राय ने ऐसे कार्यक्रम के आयोजन के लिए प्रोत्साहित किया और समिति के सदस्यों का मनोबल बढ़ाया।
विधि संकाय के अधिष्ठाता प्रो. डॉ बंशीधर सिंह ने कार्यक्रम के पोस्टर का अनावरण करते हुए बताया कि त्रिदिवसीय इस कार्यक्रम में निगोशिएशन , क्लाइंट काउंसलिंग, डिबेट, क्विज और आर्टिकल राईटिंग की प्रतियोगितायें आयोजित करायी जाएंगी।
प्रो डॉ . हरिश्चंद्र राम ने बताया की कार्यक्रम में देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों , विधि कालेजों से 150 से अधिक टीमें भाग ले सकती है। इस दौरान प्रो. डॉ सतीश पांडेय , डॉ मृणालिनी ,प्रो. डॉ आनंद विश्वकर्मा , डॉ अनुराग श्रीवास्तव, प्रो. डॉ ए .के. सोनकर , समिति के संयोजक अंकित राय , अंजनय सिंह , अंकुर यादव ,राहुल कुमार और विराट दीक्षित भी उपस्थित रहे।
Tags: lucknow
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
लोक अदालतें आज, आपसी समझौते से होगा प्रकरणों का निराकरण
14 Dec 2024 09:30:26
नई दिल्ली। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के दिशा-निर्देशानुसार आज (शनिवार को) देश भर के सभी जिलों में साल...
टिप्पणियां