जामा मस्जिद चौराहे पर एकमुश्त समाधान योजना शिविर का आयोजन

जामा मस्जिद चौराहे पर एकमुश्त समाधान योजना शिविर का आयोजन

बदायूं। बिजली बिलों में होने वाली गड़बड़ी सहित अन्य उपभोक्ताओं की समस्या के समाधान को लेकर बिजली विभाग के द्वारा एक मुश्त समाधान योजना चलाई जा रही है। योजना के तहत बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों की मौजूदगी में कैंप लगाकर उपभोक्ताओं की समस्या का समाधान किया जा रहा है।

सोमवार को शहर के जामा मस्जिद के चौराहे पर बकाया बिजली बिल की वसूली के लिए एकमुश्त समाधान योजना के तहत एक शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान 22 उपभोक्ताओं के कनेक्शन कांटे गए। एकमुश्त समाधान योजना के तहत आठ उपभोक्ताओं ने शिविर में पंजीकरण कराया। अवर अभियंता चंद्रमणि गौतम ने बताया कि बिजली बिल बकाया वसूली के लिए सरकार की ओर से एकमुश्त समाधान योजना चलाई जा रही है। सोमवार को जामा मस्जिद चौराहे पर एकमुश्त समाधान योजना के तहत ओटीएस शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि जामा मस्जिद क्षेत्र में चैकिंग की गई। जिसमें 22 उपभोक्ताओं के बकाया होने की स्थिति में कनेक्शन कांटे गए। 8 उपभोक्ताओं ने ओटीएस योजना में जमा किए। उन्होंने ने बताया कि एकमुश्त समाधान योजना में अपना पंजीकरण कराकर छूट का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां