कुशीनगर : नव वर्ष पर बुद्ध नगरी कुशीनगर का हुआ रूट डायवर्जन

कुशीनगर : नव वर्ष पर बुद्ध नगरी कुशीनगर का हुआ रूट डायवर्जन

कुशीनगर, तरुण मित्र। नववर्ष 2024 मेला कुशीनगर के दृष्टिगत जनपद कुशीनगर में सुचारू यातायात व्यवस्था हेतु कसया कस्बा में बड़े मालवाहक व सवारी वाहन (बस,ट्रक,ट्रैक्टर ट्राली) का डायवर्जन 01 जनवरी को सुबह 06 बजे से रात्रि 08 बजे तक परिवर्तन कर दिया गया है। ●पडरौना,रामकोला से कसया की तरफ जाने वाले वाहन बैरिया कांटा से बाई पास होते हुए NH-28 मार्ग से गंतव्य तक जायेगें। ●हाटा से पडरौना के तरफ जाने वाले वाहन NH-28 से गोपालगढ़, बैरिया कांटा होते हुए गंतव्य तक जायेगें। ●सपहा नहर तिराहा (आदित्य होटल), देवरिया रोड ओवरब्रिज, बैरिया कांटा, विशुनपुरा तिराहा एन एच -28 से कोई भी भारी वाहन कसया कस्बे में प्रवेश नही करेगा।

मेले मे आने वाले वाहनों हेतु पार्किंग के लिए निर्देश

गोरखपुर व हाटा की तरफ से आने वाले वाहनों की पार्किंग लीलावती स्टेडियम पार्किंग-1 पर की जायेगी ●पडरौना की तरफ से आने वाले वाहनों की पार्किंग नवनिर्मित एयरपोर्ट सडक के बाये लेन (पार्किंग-2) पर की जायेगी ●गोपालगंज बिहार की तरफ से आने वाले वाहन गोपालगढ से सर्विस लेन से देवरिया रोड अनिरुधवा मोड से होते हुए रामाभार स्तूप के पास निर्मित हेलीपैड पार्किंग-3 पर पार्क किये जायेंगे ●देवरिया की तरफ से आने वाले वाहन अनिरुधवा मोड से होते हुए रामाभार स्तूप के पास निर्मित हेलीपैड पार्किंग-3 पर पार्क किये जायेंगे ●पुलिस के अधिकारी व कर्मचारीगण, मीडिया कर्मी व ड्यूटी में लगे अन्य कर्मचारीगणों के चारपहिया वाहनों की पार्किंग बुद्धा डिग्री कालेज के मैदान (पार्किंग-4) में की जायेगी ●पुलिस के अधिकारी व कर्मचारीगण, मीडिया कर्मी व ड्यूटी में लगे अन्य कर्मचारीगणों के दोपहिया वाहनों की पार्किंग बुद्धा इण्टर कालेज के मैदान पार्किंग-5 में की जायेगी।

निर्देश... विशुनपुरा तिराहे से झुंगवा मोड तक उत्तर दिशा की सर्विस रोड पर पार्किंग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी ●बुद्धा इण्टर कालेज से झुंगवा मोड़ तक दक्षिण दिशा के सर्विस रोड पर पार्किंग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी ●किसी भी वाहन की पार्किंग हाइवे व सडक के किनारे पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी ●निर्धारित पार्किंग स्थल के अन्यत्र वाहन खडा करने पर वाहन पर ई-चालान व सीजर की कार्यवाही की जायेगी।

 

 

 

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

गंगा का जलस्तर बढ़ा, अब तीन सेंटीमीटर प्रति घंटे की दर से हो रही वृद्धि गंगा का जलस्तर बढ़ा, अब तीन सेंटीमीटर प्रति घंटे की दर से हो रही वृद्धि
मिर्जापुर। जिले में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को सुबह 8 बजे ओझला पुल के पास...
कानपुर में स्थापित ऐसा प्राचीन शिव मंदिर जिसे कहा जाता है द्वितीय काशी
स्कूलों में अर्द्धवृताकार बैठने की पद्धति लागू करना समस्या का समाधान नहीं : शिक्षाविद
स्टॉक मार्केट में ग्लेन इंडस्ट्रीज की जोरदार एंट्री, प्रीमियम लिस्टिंग के बाद लगा अपर सर्किट
वाराणसी: गौ-तस्कर को बड़ागांव पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचा,अस्पताल भेजा गया
जयपुर यातायात पुलिस हुई कैशलैस
राज्य सरकार ने टीटागढ़ रेल सिस्टम्स को विस्तार के लिए दी 40 एकड़ जमीन