Kushinagar : स्वच्छता सफाई की नियमित डाले आदत - धवल जायसवाल
एसपी ने श्रमदान कर अभियान का किया शुभारंभ
By Tarunmitra
On
कुशीनगर। मुख्यमंत्री के निर्देशन में अयोध्या से स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गयी इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल द्वारा अपने कैम्प कार्यालय से इस वृहद स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया गया तथा पुलिस कार्यालयों में सफाई को बेहतर करने के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वयं सफाई की गयी तथा कहा गया कि हमें सफाई रखने की नियमित आदत डालनी है, न सिर्फ अपने घर और कार्यस्थल को साफ रखना है, वरन आसपास भी इस व्यवस्था को बेहतर बनाना है। इस दौरान महोदय द्वारा सभी जनपदवासियों से अपील की गयी कि स्वच्छता के इस महाअभियान में एक साथ मिलकर अपने गांव व कस्बे में अधिक संख्या में शामिल होकर सहभागी बने और अपने शहर व कस्बे तथा गांव को कचरा से मुक्ति दिलाने के लिए श्रमदान करें । इसी प्रकार जनपद के समस्त थाना प्रभारी व थानाध्यक्षों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रांतर्गत सफाई अभियान चलाया गया।
Tags: Kushinagar
About The Author
‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
स्वच्छता सिर्फ बाहरी नहीं, हमारे विचारों में भी होनी चाहिए : राष्ट्रपति
04 Oct 2024 13:58:51
सिराेही। राष्ट्रपति द्राेपदी मुर्मु ने कहा कि स्वच्छता सिर्फ बाहरी नहीं हमारे विचारों में भी होनी चाहिए। परमात्मा विचित्र है,...
टिप्पणियां