Kushinagar : नव वर्ष की उपलश्य में जटहां थाने पर  गोष्ठी का हुआ आयोजन

Kushinagar : नव वर्ष की उपलश्य में जटहां थाने पर  गोष्ठी का हुआ आयोजन

कुशीनगर, तरुण मित्र।  जनपद के जटहा बाजार थाने पर आज सोमवार को नव वर्ष के उपलक्ष्य पर क्षेत्र के ग्राम प्रधान व गणमान्य नागरिको और प्रबुद्धजनो की बैठक प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश तिवारी द्वारा आहूत की गयी। किसी अपरिहार्य कारणों वश प्रभारी निरीक्षक के अनुपस्थिति में वरिष्ठ उप निरीक्षक अजीत विक्रम राव की अध्यक्षता में कार्यक्रम  आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन मनोज विश्वकर्मा ने किया। इस क्रम में दर्जनों वक्ताओं ने क्षेत्र से आये उपस्थित जनों को नव वर्ष 2024 की शुभकामनाएं देते हुए बधाई दी गयी, इस दौरान वक्ताओं द्वारा थाना क्षेत्र में अमन और शांति कायम होने के लिए पुलिस कर्मियों को बधाई दी गयी। अंत में अजीत विक्रम राव ने आगंतुक गणों का स्वागत अभिवादन करते हुए कहा गया कि पुलिस जटहां बाजार थाना क्षेत्र में शांति और सुरक्षा को लेकर प्रत्येक चौक चौराहों और कस्बो में पैदल गस्त कर रही है, उन्होंने अपने संबोधन में कहा यदि कही किसी प्रकार की शिकायत मिल रही हो तो हमें अवश्य सूचना प्रदान करे ताकि समय रहते समस्या और शिकायत का निवारण किया जा सके।  जिससे क्षेत्र में अमन शांति और सुरक्षा कायम करने मे मदद मिलेगी। 

 

इस अवसर पर भाजपा मंडल उपाध्यक्ष श्रीकांत जायसवाल, भाजपा कार्यकर्ता संजय राय मुरारी चौबे विनोद तिवारी ग्राम प्रधान नथुनी उर्फ गोबरी चौहान, नर्वदेश्वर चौरसिया सम्मानित व्यक्ति बुंदल पांडेय, अमीरुल्ला अंसारी मुरारी यादव आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर एसआई जगदीश आर्या, इंद्रभान, चौकी इंंचार्य कटाई भरपुरवा प्रेम नारायण सिंह एवं समस्त पुलिस कर्मी उपस्थित रहे। 
 

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

Latest News

आसमान्य होकर सामान्य जीवन जीना कठिन कार्य है - नरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव  आसमान्य होकर सामान्य जीवन जीना कठिन कार्य है - नरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
बस्ती - पूर्व राज्य सूचना आयुक्त नरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने बुद्ववार को कहा है कि आज के समय मे आसमान्य...
पुण्य तिथि पर याद किये गये बाबू शिवदयाल सिंह चौरसिया
मूक बधिर महिला से दुष्कर्म करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
मानक के विपरीत डी0जे0 बजाने पर पुलिस ने सीज किया डी0जे0,4 गिरफ्तार
निषाद पार्टी प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्रमणि निषाद का किया स्वागत
टॉप टेबल टॉप एक्सरसाइज का हुआ आयोजन
ध्वस्त कानून व्यवस्था के खिलाफ कांग्रेस का जोरदार विरोध प्रदर्शन