Kushinagar : 10 वीं की छात्रा ने गंडक नहर में लगाई छलांग, मौत
कुशीनगर। जिले के पडरौना कोतवाली क्षेत्र के बलुचहां के निकट 16 वर्षीय 10वीं की एक छात्रा ने पश्चिमी गंडक नहर पडरौना में छलांग लगा दी,छात्रा पडरौना के एक निजी स्कूल में कक्षा 10वीं की में पढ़ती थी । छात्रा के नहर में छलांग लगाने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचे,पुलिस ने गोताखोरों की मदद से छात्रा को नहर से बाहर निकलवाकर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि पडरौना कोतवाली क्षेत्र के अहिरौली दीक्षित गांव के निवासी विमलेश गोंड की 16 वर्षीय पुत्री अनुष्का बलुचहां के निकट स्थित एक निजी विद्यालय में 10वीं कक्षा की छात्रा थी,वह अपने एक रिश्तेदार को ई-स्कूटी से छोड़ने बलुचहां गांव की तरफ आई थी,वहां से लौटते समय उसने स्कूटी और बैग सड़क के किनारे छोड़ दिया और बलुचहां के सायरी माता मंदिर के पास पुल से मुख्य पश्चिमी गंडक नहर में कूद गई। आस-पास मौजूद लोगों ने यह देखकर शोर मचाना शुरू कर दिया और कुछ ही देर में वहां भीड़ जुट गई।
घटना की सूचना मिलने पर अनुष्का का फुफेरा भाई धोनी और चाचा मौके पर पहुंचे,कुछ लोगों ने नहर में कूदकर छात्रा को बाहर निकाला और आनन-फानन जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। छात्रा के नहर में कूदने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस जांच में जुटी हुई है कि आखिर किस वजह से युवती ने आत्महत्या के लिए विवस हुई है। छात्रा के मामले में पडरौना कोतवाली के कोतवाल शुशील शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि एक किशोरी की गड़क नहर में शव मिला है, लोग कह रहे है कि कूदकर किशोरी ने जान दी है,लेकिन इसकी क्या सच्चाई है बहुत ही जल्द पता कर लिया जाएगा और जो भी दोषी होगा उसके ऊपर कार्रवाई की जाएगी।
About The Author

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।
टिप्पणियां