केजीएमयू के लिंब सेंटर में हुआ खिचड़ी भोज,सैकड़ों लोगों ने लिया प्रसाद

खिचड़ी भोज में कार्यक्रम में पहुंचे चिकित्सा अधीक्षक

केजीएमयू के लिंब सेंटर में हुआ खिचड़ी भोज,सैकड़ों लोगों ने लिया प्रसाद

लखनऊ। केजीएमयू में मकर संक्रांति पर्व पर सैकड़ों लोगों ने खिचड़ी भोज में शामिल हुए । सोमवार को सम्राट विक्रमादित्य सेवा संस्थान द्वारा लिंब सेंटर में विशाल खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। जिसमें चिकित्सकों, तीमारदारों सहित समाज के अन्य करीब 15 सौ लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। बता दें कि सेवा संस्थान द्वारा मकर संक्रांति पर्व पर राजधानी के सरकारी चिकित्सालय में सेवा का कार्य विगत लंबे समय से कर रहे है।
 
इसी क्रम में संस्थान के कैंपस के डीएमएस एवं पीएमआर विभाग के अध्यक्ष डॉ अनिल गुप्ता, ऑर्थोपेडिक के विभाग अध्यक्ष डॉ.आशीष कुमार रेडियोडायग्नोसिस के अध्यक्ष डॉ अनित परिहार,डॉक्टर दिलीप डॉ. अजय पटवा एवं संस्थान के अध्यक्ष व डॉ. नरेंद्र अग्रवाल के द्वारा भारत माता एवं राम दरबार तथा सम्राट विक्रमादित्य के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विशिष्ठ अतिथि के  रूप में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार  मंडल के अध्यक्ष संदीप बंसल ,मुकेश मर्चेंट एवं सहकार भारती के प्रदेश संगठन प्रमुख अरुण कुमार सिंह उपस्थित रहे। इसके तत्पश्चात आने वालों को खिचड़ी, चटनी, पापड़ और गजक वितरण किया गया। खिचड़ी भोज कार्यक्रम में बलराम श्रीवास्तव ,फरहा, इं. शैलेंद्र डॉ.अतुल मिश्रा,प्रियांशु पांडेय,यश सहयोेग प्रदान किया।
 
वहीं संस्थान के महासंगठन मंत्री ओमप्रकाश पांडेय ने बताया कि समाज के हर वर्ग के लोग समभाव से एकता और सौहार्द के मंत्र से खुद को सराबोर करते हैं। भोज के दौरान संस्थान के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. बीके ओझा , डॉ. सूर्यकांत,प्लास्टिक सर्जरी के अध्यक्ष डॉ. बिजय कुमार, डॉ. विजय कुमार ऑन्कोलॉजी एवं डॉ. संजय गुप्ता ने प्रसाद ग्रहण किया। साथ ही संस्थान के सचिव आनंद पांडेय ने बताया की संस्थान प्रदेश के समस्त सरकारी चिकित्सालयों में सेवा कार्य करने को कृतसंकल्पि है,और इसके लिए इस तरह के आयोजन करना जरूरी हैं। कार्यक्रम में कर्मचारी संघ के प्रदीप गंगवार,गिरीश सिंहा, सुधीर गुप्ता,सतीश कुमार,उमाशंकर, आकाश पांडे अजय सक्सेना,चीफ  एसएम शुक्ला  एवं अश्वनी उपस्थित रहे।
 
Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

शिक्षक परिवार हत्याकांड: पोस्टमार्टम में के मृतकों के शरीर से निकाली गई सात गोलियां शिक्षक परिवार हत्याकांड: पोस्टमार्टम में के मृतकों के शरीर से निकाली गई सात गोलियां
अमेठी। शिवरतनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत अहोरवा भवानी चौराहे पर किराए के मकान में रहने वाले शिक्षक, उनकी पत्नी और दो...
मिर्जापुर सड़क हादसा: मृतकाें के बीरबलपुर और रामसिंहपुर गांव में मचा कोहराम
शारदीय नवरात्र : दूसरे दिन देवी ब्रह्मचारिणी के दरबार में आस्था का सैलाब
पार्षद रंजीत ने बयां किया दर्द, कहा- नगर निगम के अधिकारी पर नहीं चलता किसी का जाेर
मंत्री ने मसूरी विधानसभा के विकास कार्यों की समीक्षा की
पोखरी महाविद्यालय के छात्रों का चार सूत्रीय मांगों को लेकर आमरण अनशन शुरू
कोलकाता समेत पश्चिम बंगाल के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना