जौनपुर में ताइक्वांडो खिलाड़ी की हत्या के मामले में दारोगा गिरफ्तार

24 नवंबर को होने वाली थी शादी

जौनपुर में ताइक्वांडो खिलाड़ी की हत्या के मामले में दारोगा गिरफ्तार

जौनपुरः जौनपुर जिले के गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरूद्दीनपुर गांव में 30 अक्टूबर को ताईक्वांडों खिलाड़ी अनुराग यादव उर्फ छोटू (17 वर्ष) की तलवार से गर्दन काटकर हत्या के मामले में पुलिस ने यूपी पुलिस में तैनात एसआई (दारोगा) को गिरफ्तार किया है। दारोगा राजेश यादव हत्यारोपी परिवार का सदस्य है और वह मेरठ जिले के मवाना थाने में एसआई पद पर तैनात था। राजेश की शादी 24 नवंबर को होनी थी।
 
दारोगा समेत पांच के खिलाफ दर्ज था केस
पुलिस की जांच में यह पाया गया कि घटना से एक दिन पहले और बाद में कई बार दारोगा की घटनास्थल पर मौजूद हत्यारोपियों से बातचीत हुई थी। हत्या में इसकी भूमिका साजिशकर्ता के रूप में पायी गयी है। अनुराग के पिता ने लालता प्रसाद यादव और उसके पुत्र रमेश यादव, मेरठ जिले के मवाना थाने पर तैनात एसआई राजेश यादव समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। 
 
मुख्य आरोपी रमेश ने लखनऊ में किया था सरेंडर
30 अक्टूबर की सुबह जमीनी विवाद के चलते पड़ोसियों ने हमला बोलकर ताईक्वांडों खिलाड़ी अनुराग यादव उर्फ छोटू की तलवार से गर्दन काटकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने घटना के कुछ देर बाद ही लालता यादव को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया था। मुख्य आरोपी रमेश यादव अपने छोटे भाई के साथ 31 अक्टूबर को लखनऊ जिले के अलीगंज थाने में सरेंडर कर दिया। 
 
दरोगा को भेजा गया जेल
गौराबादशाहपुर थानाध्यक्ष ने राजेश यादव को गौराबादशाहपुर थाने बुलाकर पूछताछ की थी। जांच में पता चला कि हत्या के एक दिन पहले और घटना के बाद दारोगा राजेश यादव से हत्यारोपियों से कई बार मोबाइल पर बातचीत हुई थी। जांच में पाया गया कि यह एक योजना बनाकर अनुराग यादव की हत्या की गई थी। एसआई राजेश यादव को शनिवार दो बजकर 45 मिनट पर हिरासत में लेकर धारा 191(3),131,103(2),61(2)(a) BNS व 7 CLA Act. में चालान कर जेल भेज दिया गया।
 
अनुराग यादव ने जीते थे कई मेडल
बता दें कि जमीनी विवाद में जिस अनुराग यादव उर्फ छोटू की हत्या की गई की थी वह ताइक्वांडो का खिलाड़ी था। अनुराग ने चंदौली जिले में आयोजित इंडो नेपाल प्रतियोगिता में मेडल भी प्राप्त किया था। नोएडा में आयोजित ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भी वह विजयी हुआ था। घटना की खबर का पता चलते ही जौनपुर के जिलाधिकारी डॉ दिनेश कुमार और एसपी जौनपुर डॉ अजयपाल शर्मा पहुंचे थे। डीएम ने मौके पर कहा था कि जमीनी विवाद पिछले 40 साल से चल रहा है। डीएम ने मौके पर ही हल्का लेखपाल जगदीश यादव को निलंबित कर दिया था।
 
 

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

नूर अफशा ने कार्यकर्ताओं संग मनाया राष्ट्रीय अध्यक्ष का जन्मदिन  नूर अफशा ने कार्यकर्ताओं संग मनाया राष्ट्रीय अध्यक्ष का जन्मदिन 
    बदायूं। मंगलवार को समाजवादी पार्टी बदायूं की विधानसभा अध्यक्षा नूर अफशा नूरी ने महिला कार्यकर्ताओं संग समाजवादी पार्टी के
भीम आर्मी से जुड़े युवक की हुई रहस्यमय मौत
हाथरस: सिकंद्राराऊ कोतवाली क्षेत्र में सर्पदंश से महिला की मौत...
पति-पत्नी ने दो मासूम बच्चों संग की आत्महत्या, पानी के टैंक में मिले चारों के शव
स्टॉक मार्केट में प्रीमियम लिस्टिंग के बाद सनटेक इंफ्रा को लगा झटका
स्टॉक मार्केट में सुपरटेक ईवी की फीकी एंट्री
मजबूत लिस्टिंग के बाद रामा टेलीकॉम के शेयरों पर लगा लोअर सर्किट