अलीगढ़-सहारनपुर में आसमान से बरती आफत, ओले नहीं लगा कंचे गिर रहे हैं

अलीगढ़-सहारनपुर में आसमान से बरती आफत, ओले नहीं लगा कंचे गिर रहे हैं

अलीगढ़/सहारनपुर: अलीगढ़ और सहारनपुर में शुक्रवार रात को अचानक ओले गिरने से मौसम बदल गया. ओलावृष्टि से एक ओर जहां मौसम पूरी तरह से पलट गया तो वहीं किसानों की फसलें इससे बर्बाद हो गईं. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि 24 घंटे तक फिलहाल ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है. इसके बाद ही मौसम सामान्य होगा.

अचानक मौसम ने ली करवट
शुक्रवार देर शाम अलीगढ़ में अचानक मौसम ने करवट ले ली. तेज़ ठंडी हवाओं के साथ आसमान में बादल घिर आए और गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई. बारिश के साथ ओले भी गिरने लगे, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई. अचानक बदले मौसम ने न सिर्फ शहरवासियों को फिर से कंबल ओढ़ने पर मजबूर कर दिया, बल्कि किसानों के लिए भी मुसीबत खड़ी कर दी. खेतों में खड़ी फसलें ओलों की मार से बर्बाद हो गईं, जिससे किसान परेशान और चिंतित हैं. लोगों का कहना है कि लगा कि मोटे-मोटे ओले नहीं बल्कि कंचे गिर रहे हैं. वहीं, सहारनपुर में भी अचानक बारिश के साथ ओलावृष्टि से किसान परेशान हो गए.

किसान परेशान
बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से गेहूं, सरसों और आलू की फसल को नुकसान पहुंचा है. कई किसानों ने बताया कि उनकी फसलें कटाई के लिए लगभग तैयार थीं, लेकिन ओलों की मार ने उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया. खेतों में खड़ी सरसों की फलियां झड़ गईं, गेहूं की बालियां टूट गईं और आलू की फसल को भी नुकसान हुआ है किसान नवाब सिंह का कहना है कि अगर बारिश और ओले इसी तरह जारी रहे, तो उनकी पूरी मेहनत बेकार हो जाएगी.

मौसम बदला
बारिश और ओलों के कारण तापमान में अचानक गिरावट आ गई. जहां दिन में हल्की गर्मी महसूस की जा रही थी, वहीं रात में मौसम एकदम सर्द हो गया. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि शनिवार को भी बारिश जारी रह सकती है, जिससे ठंड और बढ़ने की संभावना है. अगले 24 घंटों में भी मौसम खराब रह सकता है. कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है, जबकि तेज़ हवाएं भी चल सकती हैं. तापमान में और गिरावट हो सकती है.

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

भारतीय न्याय व्यवस्था की चुनौतियों पर सीजेआई ने जताई चिंता भारतीय न्याय व्यवस्था की चुनौतियों पर सीजेआई ने जताई चिंता
हैदराबाद। देश के मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई ने भारतीय न्याय व्यवस्था की चुनौतियों पर चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा...
फ्यूल स्विच बंद होने से हुआ एअर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त
सीएम योगी ने शहीदी पर्व की संदेश यात्रा का किया स्वागत
दुष्कर्म करने के मामले में वाँछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, अपहृता बरामद
अपनी 02 नाबालिग पुत्रियों के साथ दुष्कर्म करने के मामले में पिता को किया गया गिरफ्तार
थाना समाधान दिवस पर सुनी गयी जनता की समस्याएं, सम्बन्धित को दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश
श्रावण मास /काँवड़ यात्रा के दृष्टिगत डीएम एसपी द्वारा शिव मन्दिर का निरीक्षण किया गया, दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश