होटल मैनेजर ने महिला कर्मचारी के साथ दुष्कर्म किया, गिरफ्तार
लखनऊ। कानपुर के गोविन्द नगर थाना क्षेत्र के एक होटल में काम करने वाली महिला कर्मचारी ने मैनेजर पर जबरन दुष्कर्म किये जाने का आरोप लगाया। पुलिस ने सोमवार को मुकदमा दर्ज करते हुए पीड़िता का मेडिकल कराया और आरोपी मैनेजर को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया।
एसीपी गोविन्द नगर अमरनाथ ने बताया कि गोविन्द नगर थाना क्षेत्र स्थित रायल गैलेक्सी होटल में एक महिला काम करती थी। महिला का आरोप है कि होटल का मैनेजर विशाल शर्मा हमेशा अश्लील और आपत्तिजनक बातें करता था। अपना परिवार चलाने के लिए नौकरी जरुरी थी इसलिए उसकी बातों को नजरअंदाज करती रही।
पीड़िता का आरोप है कि विशाल कभी सीने में तो कभी पीछे हाथ मारते रहते थे। विरोध करने पर वह हमेशा नौकरी से निकालने की धमकी देता था। बीते शुक्रवार को विशाल ने मुझसे कमरा साफ करने को कहा। जब मैं रुम की सफाई कर रही थी तो उसी दौरान विशाल पीछे से आया और मुझे दबोचकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम देते हुए कहा कि अगर किसी को बताया तो नौकरी से निकाल दूंगा।
पीड़िता की तहरीर पर थाना में मुकदमा दर्ज किया गया और पीड़िता का मेडिकल कराया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया।
टिप्पणियां