पुलिस मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर को गोली लगी, गिरफ्तार
By Harshit
On
लखनऊ। राजधानी में लगातार पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ जारी है। ठाकुरगंज थाना इलाके में शनिवार की देर रात पुलिस से बदमाश की मुठभेड़ हो गई। इस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आपरेशन लंगड़ा के तहत पुलिस द्वारा यह कार्रवाई की गई है। बताया जा रहा है कि घायल बदमाश ने एक महिला से चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम दिया था।
पुलिस उपायुक्त पश्चिमी ने बताया कि शुक्रवार को एक महिला से छीनैती हुई थी। हुलिया के आधार पर पुलिस उसकी तलाश में थी। शनिवार की रात सूचना मिली कि बंधे के पास एक मोटरसाइकिल सवार को पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो वह बरौनी गांव की ओर भागने लगा।
पुलिस ने उसका पीछा किया तो थोड़ी दूर पर जाकर गिर पड़ा। खुद को पुलिस से घिरा पाकर उसने फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई तो उसके पैर में जा लगी। पुलिस ने बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि बदमाश की पहचान इंदिरानगर निवासी हिस्ट्रीशीटर बबलू ऊर्फ हकीम के रूप में हुई है। उसके खिलाफ कई थानों में 18 मुकदमे दर्ज है जिसमें लूट के ज्यादा है। पुलिस उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है।
Tags: lucknow
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
जेएमसी ने मनाया 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस
25 Jan 2025 18:10:50
जम्म । केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के अन्य हिस्सों की तरह जम्मू नगर निगम ने भी आयुक्त जम्मू नगर निगम...
टिप्पणियां