नमस्कार, मैं गोमतीनगर रेलवे स्टेशन बोल रहा हूं...!
राजधानी लखनऊ ट्रांस गोमती के यात्रीगण कृपया ध्यान दें
लखनऊ वासियों के लिये भारतीय रेलवे के ‘अटल सपने’ को पीएम मोदी ने दिये पंख
- स्थानीय सांसद राजनाथ सिंह की मौजूदगी में टर्मिनस स्टेशन के पुनर्विकास को दिखाई हरी झंडी
- विभूति खंड से गोमतीनगर टर्मिनस स्टेशन परिसर में शुरू हुई सबकी इंट्री, दिखी मेट्रो की झलक
लखनऊ। रेल यात्रियों और साथियों, अब जाकर भारतीय राजनीति के भीष्म पितामह और लखनऊ के लोकप्रिय सांसद रहे पंडित अटल बिहारी बाजपेयी जी का सपना पूरा होना शुरू हुआ। कुछ इन्हीं भावपूर्ण शब्दों से लखनऊ के ट्रांस गोमती एरिया विभूति खंड स्थित गोमतीनगर रेलवे टर्मिनल स्टेशन के आसपास का वातावरण ओतप्रोत सा महसूस हुआ। बता दें कि सोमवार को इसी परिसर में जब नई दिल्ली से ऑनलाइन माध्यम द्वारा पुर्नविकसित गोमतीनगर टर्मिनस स्टेशन का ग्रीन बटन दबाया, उसी पल भारतीय रेलवे के नजरिये से लखनऊ वासियों के खाते में एक अन्तर्राष्ट्रीय सरीखा रेल सुविधा जुड़ गया। गौर हो कि दिल्ली-लखनऊ-गोरखपुर-बिहार और पश्चिम बंगाल से सीधे तौर पर जुड़े इस रेलखंड पर राजधानी लखनऊ में निर्माणाधीन गोमतीनगर रेलवे स्टेशन एक तरह से यहां के जनप्रिय सांसद रहे अटल बिहारी बाजपेयी का स्वर्णिम स्वप्न रहा।
शुरूआत में इसकी नींव रखी गई, काम तेजी के साथ शुरू हुआ लेकिन सत्ता-सरकार बदलते ही गोमतीनगर रेलवे स्टेशन के विकास कार्य में राजनीतिक उतार-चढ़ाव का साफ तौर पर दिखने लगा। ऐसे में निर्माण कार्य थमता चला गया, मगर जब से केंद्र और फिर यूपी में भाजपा नीत सरकारें आई तभी से अपने वरिष्ठ नेता के इस स्वर्णिम सपने को पूरा करने के लिये दोनों स्तर के सरकारों ने तेजी से काम कराना शुरू कर दिया। सोमवार को इसका जिक्र खुद रक्षामंत्री व लखनऊ सांसद राजनाथ सिंह ने भी किया। उन्होंने कहा कि जब रेल मंत्री सदानंद गौड़ थे, तब उन्होंने उनसे गोमतीनगर स्टेशन के डेवलपमेंट कार्य को लेकर बात की थी और फिर अपने रेल बजट में उन्होंने इसका नाम शामिल कर लिया। श्री सिंह ने आगे कहा कि इसके बाद जब से पीएम मोदी का कार्यकाल शुरू हुआ और फिर रेलवे की कमान अश्विनी वैष्णव के हाथों में आई तो उन्होंने उनसे भी बात की और फिर उस दौरान चेयरमैन रेलवे बोर्ड सहित रेलवे के आला अफसरों के साथ हुई अहम बैठक में भी गोमतीनगर स्टेशन की चर्चा हुई।
आज के कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के लिए लगभग 1876 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण या शिलान्यास हुआ है। जिसमें 378 करोड़ रुपये की गोमती नगर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की योजना शामिल है। गोमती नगर रेलवे स्टेशन विश्व स्तरीय बना है और इससे शहर की जनता को सुविधा होगी। आगे कहा कि अब लखनऊ की धरती से ब्रह्मोस मिसाइल भी निकलेगा जिसका निर्माण कार्य तेजी से चल रहा।
वैसे बता दें कि नवविकसित गोमतीनगर टर्मिनस की मेन बिल्डिंग के अंदर का नज़ारा कुछ ऐसा है जैसे लगता है कि दिल्ली के किसी हाईफाई मेट्रो स्टेशन इमारत में आ गये हैं। इस दौरान राज्यसभा सांसद बृजलाल और डॉ. अशोक बाजपेयी, एमएलसी द्वय मुकेश शर्मा व दारा सिंह चौहान, आरवीएनएल के आला अधिकारीगण, डीआरएम पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल आदित्य कुमार सहित अन्य रेलवे अफसर और कर्मी मौजूद रहे।
लखनऊ को जल्द मिलेंगे और आठ फ्लाई ओवर
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ की जनता से कहा कि आपको लखनऊ में आठ से नौ फ्लाईओवर और रिंग रोड बहुत जल्द ही मिलेंगे। मार्च के दूसरे सप्ताह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश की जिन परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगेए उसमें लखनऊ की रिंग रोड परियोजना शामिल होगी।
वहीं फ्लाईओवर निर्माण कार्यों को जल्द शुरू कराया जाएगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि लखनऊ रिंग रोड के बनने से ट्रैफिक जाम जैसी समस्या खत्म होगी। बाहर से लखनऊ में आने वाले वाहनों को रिंग रोड की मदद से अपने स्थान तक पहुंचना आसान होगा। यह रिंग रोड लखनऊ के एक छोर को दूसरे छोर से जोड़ रहा है। रिंग रोड को बनाने में थोड़ा वक्त जरूर लगा हैए अब इसके लोकार्पण में और विलम्ब नहीं होने दिया जाएगा।
गोमती नगर रेलवे स्टेशन के कार्यक्रम में बोल रहे राजनाथ सिंह ने कहा कि लखनऊ वासियों के लिए बहुत सारे विकास कार्य कर रहे हैं। उसके बारे में बहुत विस्तार से बताने की आवश्यकता नहीं है। अभी लखनऊ में कुछ एक या दो पुल का निर्माण जारी है।
आने वाले वक्त में आठ से नौ पुल स्वीकृत हैंए जिनके निर्माण कार्य को आरम्भ कराया जाएगा।राजनाथ सिंह ने कहा कि लखनऊ शहर का तेजी से विकास हुआ है। अपनी व्यस्तता के बावजूद भी वह अपने क्षेत्र की जनता के विकास के बारे में सोचते रहते हैं। इसी क्रम में रक्षामंत्री ने वहां पर कार्यरत श्रमिकों और मजदूरों का भी आभार प्रकट किया और साथ ही विकसित भारत, विकसित रेलवे पर आधारित स्कूली बच्चों द्वारा बनाये गये अभूतपूर्व चित्रों के विजेताओं को मंच से विशेष तौर पर पुरस्कृत भी किया।
टिप्पणियां