एआई तकनीकि से लैस होगा स्वास्थ्य विभाग-ब्रजेश पाठक

गर्भवती महिलाओं को नि:शुल्क अल्ट्रासाउंड सहित कई बिन्दुओं पर बनी सहमति

एआई तकनीकि से लैस होगा स्वास्थ्य विभाग-ब्रजेश पाठक

  • आईआईटी कानपुर, एसबीआई, फिक्की के साथ हुआ एमओयू
  • मयंकेश्वर शरण सिंह,स्वास्थ्य पार्थसारथी सेन शर्मा रहे मौजूद

लखनऊ। प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ करने के लिए टेली मेडिसिन समेत कई अहम बिन्दुओं पर समझौता किया गया है। सोमवार को एनेक्सी भवन सभागार में आयोजित समझौता ज्ञापन समारोेह में बतौर मुख्य अतिथि ब्रजेश पाठक मौजूद रहे। डिप्टी सीएम ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को एआई तकनीकि से जोड़ा जा रहा है,आमजन को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में स्वास्थ्य विभाग की ओर से तीन एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए है।

जिसमें कानपुर के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और फिक्की के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये गये है। उन्होंने कहा कि इन समझौता पत्रों में कई महत्वपूर्ण विषयों को लेकर सहमति बनी है। इनमें टेली मेडिकल सेवाओं में सुधार, एआई तकनीकि का इस्तेमाल, गर्भवती महिलाओं को नि:शुल्क अल्ट्रासाउंड सुविधा सहित कई अन्य बिंदु शामिल हैं। ब्रजेश पाठक ने बताया कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर के साथ हस्ताक्षरित एमओयू में टेली मेडिसिन सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार, चिकित्सा स्वास्थ्य के क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित सॉल्यूशंस, विभिन्न कार्यक्रमों में सुधार के लिए पॉइंट ऑफ केयर डायग्नोस्टिक्स, जन स्वास्थ्य गतिविधियों के लिए डाटा आधारित डिसीजन मेकिंग फ्रेकवर्क एवं कार्यक्रम विशेष के लिए आपसी सहयोग के साथ कार्ययोजना शामिल किया गया हैं।

समझौता के दौरान स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साथ हस्ताक्षरित एमओयू में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस पर इम्पैनल्ड निजी अल्ट्रासाउंड केंद्रों के माध्यम से गर्भवती महिलाओं को नि:शुल्क अल्ट्रासाउंड सुविधा उपलब्ध कराने के लिए डिजीटल इंटरफेस ई-रूपी वाउचर का प्रभावी प्रयोग शामिल है।

फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री फिक्की के साथ हस्ताक्षरित एमओयू में स्मार्ट आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का विकास, टेली कंसल्टेशन सुविधाओं की गुणवत्ता में सुधार, रोग निदान के लिए हब एवं स्पोक मॉडल में सहयोग प्रदान करना, डीवीडीएमएस पोर्टल का प्रभावी उपयोग और समुदाय आधारित प्लेटफॉर्म को सुदृढ़ करना शामिल किया गया है। वहीं कार्यक्रम में राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य पार्थसारथी सेन शर्मा समेत विभागीय अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

सुनसान बहियार में मिला अधेड़ का शव, छानबीन में जुटी पुलिस सुनसान बहियार में मिला अधेड़ का शव, छानबीन में जुटी पुलिस
भागलपुर। जिले के पीरपैंती थाना क्षेत्र के किरणकोल बहियार से सोमवार को एक अधेड़ का शव बरामद किया गया है।...
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने मोबाइल टावर में लगाई आग
वैदिक इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा की मौत, जांच में जुटी पुलिस 
चक्रवाती तूफान ‘फेंजल’ की वजह से  छत्तीसगढ़ के कई जिलों में  हल्की बारिश
अनियंत्रित हाईवा सड़क किनारे घर पर पलटी, दबकर महिला की मौत
न्यूयॉर्क काउबॉयज ने जीता यूएसपीएल सीजन 3 का खिताब 
राष्ट्रपति बाइडेन ने अपने बेटे हंटर को बिना शर्त माफी दी