डालीगंज चरही में ‘नन्हे...‘ के बड़े कारनामे!

सड़क के टर्न पर ही है मशहूर नमकीन की दुकान, अन्य छोटे दुकानदार परेशान

डालीगंज चरही में ‘नन्हे...‘ के बड़े कारनामे!

लखनऊ। इसमें कोई संदेह नहीं रहता है कि हर बार जब कोई भी तीज-त्यौहार पड़ता है तो उस दौरान सड़कों पर भीड़ बढ़ जाती है। मगर राह चलता सड़क ऐसी चीज है जिस पर गाड़ी, घोड़ा, बैलगाड़ी, टेैम्पो ऑटो , ई रिक्शा से लेकर दोपहिया व तिपहिया वाहन चालकों के अलावा पैदलगामी राहगीर भी चलते हैं। ऐसे में जब कोई दुकानदार अपने दुकान की सीमा छोड़कर सीधे सड़क के एक पूरे किनारे पर अपना कारोबार फैला लें तो फिर उपरोक्त वाहन चालक और राहगीर कहां जायेंगे और कैसे इस त्योहारी सीजन में सुरक्षित होकर सड़क से निकल पायेंगे।

कुछ ऐसी ही एक तस्वीर शनिवार को तरूणमित्र छायाकार के कैमरे में कैद हुई जिसमें यह दिखा कि शहर के पुराने लखनऊ से सटे डालीगंज चरही बाजार में एक मशहूर नमकीन आदि की दुकान है, जिन्होंने अपना एक तरह से रसोई भी सड़क पर फैला रखा है। यही नहीं आगे काफी बढ़कर सड़क तरफ खानपान का स्टॉल भी सजा रखा है। ऐसे में नन्हें स्वीट्स नामक इन दुकानदार के इस अतिक्रमण रूपी बड़े कारनामे को लेकर जब वहां आसपास कुछ छोटे-मझोले दुकानदारों से बात की गई तो उनका दबे जुबां यही कहना रहा कि भाई जी, ये काफी मशहूर हैं और इनकी सेटिंग-गेटिंग नीचे से ऊपर तक है, ऐसे में हर बार कोई भी पर्व पड़ता है तो इसी तरह से वो अपना आधे से ज्यादा कारोबार सड़क पर फैला रखते हैं।

11b

और चूंकि इन्हीं के दुकान से मेन सड़क में थोड़ा घुमाव है, ऐसें में इनके अतिक्रमण की वजह से हम लोगों की आगे की दुकानें कहीं न कहीं छिप जाती हैं। वहीं जब इन नन्हें स्वीट्स के संचालक से तरूणमित्र फोटोग्राफर ने बात की तो उनका यही कहना रहा कि उन्होंने नगर निगम, पुलिस और ट्रैफिक टीम को पहले ही सूचित कर रखा है तो फिर क्या यह माना जाये कि इस त्यौहारी सीजन में नन्हें स्वीट्स के इस प्रतिष्ठान को उपरोक्त सरकारी तंत्र के संबंधित विभागों ने अतिक्रमण का परमिशन दे रखा है...यह हैरान करने वाली बात लग रही।

Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

गंगा का जलस्तर बढ़ा, अब तीन सेंटीमीटर प्रति घंटे की दर से हो रही वृद्धि गंगा का जलस्तर बढ़ा, अब तीन सेंटीमीटर प्रति घंटे की दर से हो रही वृद्धि
मिर्जापुर। जिले में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को सुबह 8 बजे ओझला पुल के पास...
कानपुर में स्थापित ऐसा प्राचीन शिव मंदिर जिसे कहा जाता है द्वितीय काशी
स्कूलों में अर्द्धवृताकार बैठने की पद्धति लागू करना समस्या का समाधान नहीं : शिक्षाविद
स्टॉक मार्केट में ग्लेन इंडस्ट्रीज की जोरदार एंट्री, प्रीमियम लिस्टिंग के बाद लगा अपर सर्किट
वाराणसी: गौ-तस्कर को बड़ागांव पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचा,अस्पताल भेजा गया
जयपुर यातायात पुलिस हुई कैशलैस
राज्य सरकार ने टीटागढ़ रेल सिस्टम्स को विस्तार के लिए दी 40 एकड़ जमीन