राज्यपाल ने एनसीसी कैडेटों को बांटे पदक

देश में यूपी एनसीसी निदेशालय ने हासिल किया सांतवा स्थान

राज्यपाल ने एनसीसी कैडेटों को बांटे पदक

लखनऊ। गणतंत्र दिवस परेड में कैडेटों द्वारा अद्भुत प्रदर्शन करने के  एवज में स्वर्ण,रजत पदक से सम्मानित किया गया। शनिवार को दिल्ली से लौटने पर यूपी राज्य गणतंत्र दिवस परेड प्रतिभाग करने वाले एनसीसी दल के स्वागत के लिए राजभवन में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा एनसीसी कै डेटों को स्वर्ण और रजत पदक देकर सम्मानित किया। बता दें कि हर वर्ष राजभवन में यूपी एनसीसी निदेशालय दल का सम्मान किया जाता है।

राज्यपाल ने सीनियर अंडर ऑफिसर नतांश चौहान, एलएफसी केशव चौहान, कैडेट आदित्य प्रताप सिंह गौर, कैडेट फियोना झारिया, कैडेट वेदांत गौतम और अंडर ऑफिसर देव मलिक को गवर्नर स्वर्ण पदक प्रदान किए। साथ ही सर्वश्रेष्ठ चयनित कैडेटों में छह रजत पदक पाने वालो में प्रत्यक्ष सिंह, कैडेट कृष, सार्जेंट ममता कुमारी, सीनियर अंडर ऑफिसर गरिमा सिंह, एलएफसी संगम उपाध्याय और कैडेट छाया मिश्रा को प्रदान किये गए। वहीं एसोसिएट एनसीसी अधिकारियों और स्थायी प्रशिक्षक स्टाफ को भी पुरस्कार प्रदान किए गए।

इसी क्रम में यूपी एनसीसी निदेशालय ने देश के सत्रह निदेशालयों में सातवां स्थान हासिल किया है। ज्ञात हो कि यूपी के 122 एनसीसी कैडेटों ने नई दिल्ली में आरडीसी-24 में भाग लिया और कर्तव्य पथ के लिए 22 गर्ल्स कैडेट्स का चयन किया गया। जिसमें गार्ड ऑफ ऑनर के लिए एनसीसी निदेशालय यूपी से 8 सीनियर डिवीजन लड़के कैडेट और 3 सीनियर विंग गर्ल्स कैडेट के रूप में कुल 11 कैडेटों का चयन किया गया।

इसके अलावा सर्वश्रेष्ठ एनसीसी ग्रुप के लिए प्रतिष्ठित इंटर ग्रुप चैंपियनशिप बैनर भी विजेता ग्रुप एनसीसी ग्रुप मुख्यालय, गाजियाबाद को प्रदान किया गया। जिसे गाजियाबाद के डिप्टी ग्रुप कमांडर कर्नल सिद्धार्थ घोष ने प्राप्त किया। सर्वश्रेष्ठ समूह के लिए संपूर्ण अंतर समूह प्रतियोगिता के समापन के बाद उत्तर प्रदेश के 11 समूहों में से विजेता समूह का चयन किया जाता है।



Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां