आयुर्वेद अस्पताल में लगा स्वर्ण प्राशन शिविर
प्रधानाचार्य ने बच्चों को कराया स्वर्ण प्राशन
By Harshit
On
लखनऊ। राजधानी के आयुर्वेद अस्पताल में स्वर्ण प्राशन शिविर का आयोजन किया गया। बुधवार को टुड़ियागंज स्थित राजकीय आयुर्वेद कालेज में पुष्य नक्षत्र के उपलक्ष्य में स्वर्ण प्राशन शिविर का शुभारंभ कॉलेज के प्रो माखन लाल द्वारा किया गया। सर्वप्रथम प्रधानाचार्य ने भगवान धन्वंतरि की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया इसके पश्चात उन्होंने बच्चों को स्वर्ण प्राशन कराया। साथ ही प्रो.माखन लाल ने संबोधित करते हुए कहा कि स्वर्ण प्राशन कराने से बच्चों में होने वाली समस्याओं से छुटकारा मिलता है जैसे बदलते मौसम में होने वाली सर्दी जुकाम,खांसी, बुखार, दस्त उल्टियां आना काफी हद तक कम हो जाती हैं।
डॉ. रमेश कुमार गौतम ने बताया कि जिन बच्चों को बार-बार पसली चलने पर सुरक्षा कवच का कार्य करता है। वहींं बालरोग विभागाध्यक्ष डॉ. महेश नारायण गुप्ता ने बताया कि जिन बच्चों को भूख नहीं लगती, स्वास्थ्य बेहतर न होना, वजन न बढ़ रहा हो, शरीर में ताकत नहीं आ रही है ऐसे बच्चो को स्वर्ण प्राशन कराने से आशा के अनुरूप लाभ मिलता है और शरीर का ठीक ढंग से विकास होने लगता है।
इसी क्रम में अधीक्षक डॉ. धर्मेंद्र ने बताया कि सभी अभिभावक अपने बच्चों को नियमित रूप से स्वर्ण प्राशन अस्पताल में हर महीने अवश्य कराएं। डा लक्ष्मी ने बताया कि जो बच्चे मानसिक रूप से कमजोर है उनमें भी स्वर्ण प्राशन से बुद्धि का विकास होता है। शिविर के दौरान शैलेंद्र कुमार राय , महेंद्र सिंह एवं पीजी स्टूडेंट मौजूद रहे।
Tags: lucknow
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
10 Jul 2025 06:03:46
आगरा। आगरा के एत्मादपुर में यमुना एक्सप्रेस वे के किलोमीटर संख्या 162.6 पर बुधवार रात को भीषण हादसा हुआ। ऑटो...
टिप्पणियां