अन्तर्राज्यीय वाहन चोर वारसी गैंग के चार सदस्य गिरफ्तार

एसटीएफ ने तीन ट्रक एवं व कूटरचित दस्तावेज बरामद

अन्तर्राज्यीय वाहन चोर वारसी गैंग के चार सदस्य गिरफ्तार

  • काफी दिनों से थी इनकी तलाश
  • आरटीओ कार्यालय में मिलीभगत कर चोरी ट्रक को करा लेते थे रजिस्टर्ड

लखनऊ। एसटीएफ उत्तर प्रदेश को अन्तर्राज्यीय वाहन चोरी करने वाले गुड्डू वारसी गैंग के चार सदस्यों को चोरी के तीन ट्रक एवं कूटरचित दस्तावेजों सहित जनपद बरेली से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई। शराफत पुत्र मल्लू खां, निवासी सहदौरा किच्छा, थाना पुलभट्टा ऊधमसिंह नगर उत्तराखण्ड,मुजाहिद पुत्र चाऊ खां, निवासी मोहनपुर, थाना कैण्ट, बरेली,शाकिर हुसैन पुत्र सहादत हुसैन, निवासी पदारतपुर,थाना बिथरी चैनपुर बरेली,अंजुम पुत्र अजीजउद्दीन निवासी शाहबाद दीवान खाना, थाना प्रेमनगर बरेली है। इनके कब्जे से तीन ट्रक, चार मोबाइल और वाहनों के कूटरचित दस्तावेज बरामद किया है।

एसटीएफ यूपी को विगत काफी समय से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में वाहन चोरी के गिरोह के सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रही थीं। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न इकाईयों व टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया था(  जिसके अनुपालन में एसटीएफ की टीम लगातार काम कर रही थी। इसी के तहत जानकारी प्राप्त हुयी कि अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गुड्डू वारसी गैंग के चार सदस्य भट्टा तिराहा हाफिजगंज, थाना हाफिजगंज, जनपद बरेली के पास चोरी के तीन ट्रक लिये खड़े हैं। मुखबिर की इस सूचना पर विश्वास करके उक्त स्थान से मुखबिर की निशानदेही पर उपरोक्त व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से उपरोक्त चोरी के तीन ट्रक व कूटरचित दस्तावेज बरामद किये गये।

anupriya

गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वे लोग उत्तराखण्ड राज्य के सितारगंज निवासी नवाब वारसी उर्फ गुड्डू वारसी उर्फ फिटवेल टेलर गैंग के सदस्य हैं। इन लोगों द्वारा चोरी के वाहनों पर एक्सीडेन्टल टोटल लॉस के इंजन नम्बर व चेसिस नम्बर खोदकर मणिपुर, राजस्थान, हरियाणा, नागालैण्ड व पंजाब से फर्जी एनओसी तैयार कर आरटीओ कार्यालय में मिलीभगत कर रजिस्टर्ड कराकर मोटी रकम में बेच देते हैं या अपने पास रख लेते हैं। कुछ समय बाद इन वाहनों को कबाड़ी से कटवाकर उनकी चोरी की रिपोर्ट पंजीकृत कराकर बीमा कम्पनियों से बीमा की रकम ले लेते हैं।  

अब तक इन लोगों द्वारा गुड्डू वारसी के साथ मिलकर लगभग 100 से अधिक गाड़ियों को फर्जी कागजात लगाकर मोटी रकम लेकर बेच दिया है व कुछ वाहनों को जनपद बरेली के बहेड़ी के एक कबाड़ी से कटवा दिया है। फरार नवाब वारसी उर्फ गुड्डू वारसी निवासी सितारगंज, जनपद ऊधमसिंह नगर, उत्तराखण्ड गैंग का सरगना है तथा अन्तर्राज्यीय स्तर का शातिर वाहन चोर है। गुड्डू वारसी पर दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान व यूपी में वाहन चोरी के दो दर्जन से अधिक मुकदमें पंजीकृत हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना हाफिजगंज बरेली पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। 

Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

आर्य समाज स्कूल में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन आर्य समाज स्कूल में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
कैथल । कैथल के ईगल्स क्लब चैरिटेबल ट्रस्ट तथा भारत अस्पताल द्वारा संयुक्त रूप से बच्चों का एक सामान्य स्वास्थ्य...
आतंकवाद की लड़ाई के खिलाफ पूरा विपक्ष केंद्र सरकार के साथ : राहुल
हाईस्कूल में अंजली, इंटर में नवीन ने किया यूपी बोर्ड टॉप
 मुठभेड़ में मारा गया लश्कर-ए-तैयबा का शीर्ष कमांडर अल्ताफ लाली
यूपी बोर्ड : यश प्रताप ने हाईस्कूल, महक ने इंटरमीडिएट में किया टॉप
राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस में 60 ग्राम पंचायतों में अटल डिजिटल सुविधा का शुभारंभ
नैनीताल बैंक ने राज्य के बोर्ड परीक्षा टॉपरों को किया सम्मानित