अन्तर्राज्यीय वाहन चोर वारसी गैंग के चार सदस्य गिरफ्तार
एसटीएफ ने तीन ट्रक एवं व कूटरचित दस्तावेज बरामद
- काफी दिनों से थी इनकी तलाश
- आरटीओ कार्यालय में मिलीभगत कर चोरी ट्रक को करा लेते थे रजिस्टर्ड
लखनऊ। एसटीएफ उत्तर प्रदेश को अन्तर्राज्यीय वाहन चोरी करने वाले गुड्डू वारसी गैंग के चार सदस्यों को चोरी के तीन ट्रक एवं कूटरचित दस्तावेजों सहित जनपद बरेली से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई। शराफत पुत्र मल्लू खां, निवासी सहदौरा किच्छा, थाना पुलभट्टा ऊधमसिंह नगर उत्तराखण्ड,मुजाहिद पुत्र चाऊ खां, निवासी मोहनपुर, थाना कैण्ट, बरेली,शाकिर हुसैन पुत्र सहादत हुसैन, निवासी पदारतपुर,थाना बिथरी चैनपुर बरेली,अंजुम पुत्र अजीजउद्दीन निवासी शाहबाद दीवान खाना, थाना प्रेमनगर बरेली है। इनके कब्जे से तीन ट्रक, चार मोबाइल और वाहनों के कूटरचित दस्तावेज बरामद किया है।
एसटीएफ यूपी को विगत काफी समय से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में वाहन चोरी के गिरोह के सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रही थीं। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न इकाईयों व टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया था( जिसके अनुपालन में एसटीएफ की टीम लगातार काम कर रही थी। इसी के तहत जानकारी प्राप्त हुयी कि अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गुड्डू वारसी गैंग के चार सदस्य भट्टा तिराहा हाफिजगंज, थाना हाफिजगंज, जनपद बरेली के पास चोरी के तीन ट्रक लिये खड़े हैं। मुखबिर की इस सूचना पर विश्वास करके उक्त स्थान से मुखबिर की निशानदेही पर उपरोक्त व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से उपरोक्त चोरी के तीन ट्रक व कूटरचित दस्तावेज बरामद किये गये।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वे लोग उत्तराखण्ड राज्य के सितारगंज निवासी नवाब वारसी उर्फ गुड्डू वारसी उर्फ फिटवेल टेलर गैंग के सदस्य हैं। इन लोगों द्वारा चोरी के वाहनों पर एक्सीडेन्टल टोटल लॉस के इंजन नम्बर व चेसिस नम्बर खोदकर मणिपुर, राजस्थान, हरियाणा, नागालैण्ड व पंजाब से फर्जी एनओसी तैयार कर आरटीओ कार्यालय में मिलीभगत कर रजिस्टर्ड कराकर मोटी रकम में बेच देते हैं या अपने पास रख लेते हैं। कुछ समय बाद इन वाहनों को कबाड़ी से कटवाकर उनकी चोरी की रिपोर्ट पंजीकृत कराकर बीमा कम्पनियों से बीमा की रकम ले लेते हैं।
अब तक इन लोगों द्वारा गुड्डू वारसी के साथ मिलकर लगभग 100 से अधिक गाड़ियों को फर्जी कागजात लगाकर मोटी रकम लेकर बेच दिया है व कुछ वाहनों को जनपद बरेली के बहेड़ी के एक कबाड़ी से कटवा दिया है। फरार नवाब वारसी उर्फ गुड्डू वारसी निवासी सितारगंज, जनपद ऊधमसिंह नगर, उत्तराखण्ड गैंग का सरगना है तथा अन्तर्राज्यीय स्तर का शातिर वाहन चोर है। गुड्डू वारसी पर दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान व यूपी में वाहन चोरी के दो दर्जन से अधिक मुकदमें पंजीकृत हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना हाफिजगंज बरेली पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
टिप्पणियां