बाइक-ई रिक्शे की आमने सामने भिड़ंत में चार घायल
By Harshit
On
मलिहाबाद, लखनऊ। बाइक और ई-रिक्शे की आमने सामने भिड़ंत हो गयी। जिसमें चार लोग घायल हो गये। जिसमें से दो घायलों को ट्रामासेन्टर रेफर किया गया है। हरदोई जनपद के थाना कछौना के ग्राम रैसो निवासी श्यामबहादुर कनौजिया बाइक से लखनऊ से अपने घर जा रहा था। रास्ते में माल रहीमाबाद रोड स्थित ग्राम शेखवापुर मोड़ के पास गलत दिशा से आ रहे ई रिक्शा व बाइक आमने सामने भिड़ंत हो गयी।
जिसमे बाइक चालक श्यामबहादुर (30) व ई-रिक्शा पर सवार रहीमाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम गहदो निवासी तालिम (20), हरदोई के बलसारा निवासी रुद्रपाल सिंह (44) व गहदो रहीमाबाद निवासी राहुल (20) गम्भीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें स्थानीय लोगो ने एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी माल पहुचाया। जहाँ इलाज के बाद बाइक चालक श्यामबहादुर व ई-रिक्शा सवार रुद्रपाल सिंह के सिर में गहरी चोट होने से ट्रामा डाक्टरों ने ट्रामा सेन्टर रेफर कर दिया। मामूली घायल तालिम व राहुल को इलाज के बाद घर भेज दिया गया है।
Tags: lucknow
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
हिमाचल में बारिश-बर्फबारी का इंतजार बढ़ा, मैदानी इलाकों में एक हफ्ता नहीं बरसेंगे बादल
02 Dec 2024 14:46:00
शिमला। हिमाचल प्रदेश में सर्दी कहर बरपा रही है और कई स्थानों में पारा शून्य से नीचे बना हुआ है।...
टिप्पणियां