वनदरोगा को बंधक बना छीने गये मोबाइल फोन
मलिहाबाद, लखनऊ। रहीमाबाद थाने में दी गयी तहरीर में मलिहाबाद रेंज के वन दरोगा माल पश्चिमी बीट शंकर सिंह ने आरोप लगाया कि वह गुरुवार सुबह 7 बजे क्षेत्रीय वन अधिकारी की सूचना पर ग्राम गुरैरा अवैध कटान की जानकारी करने राजकीय वाहन यूपी 41 जी 0416 चालक मेवालाल के साथ जा रहा था। रास्ते में रहीमाबाद गहदों मार्ग पर ग्राम सिसवारा के निकट एक ट्रैक्टर ट्राली पर आम के बोटे जा रहे थे। गाड़ी रोक आम के बोटों के कागज मांगे गये तो चालक कोई कागज नहीं दिखा पाया।
जिसके बाद अवैध लकडी मान रेंज कार्यालय आम के बोटों से लदे ट्रैक्टर ट्राली को ला रहा था। ग्राम सिसवारा मोड़ पर रहीमाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम पाण्डेय खेड़ा उमरावल निवासी मुन्ना यादव अपने 15-20 साथियों के साथ पहुंच गाड़ी रोक वन दरोगा व चालक के साथ छीना झपटी कर दोनों को बंधक बना लिया। साथ ही वन दरोगा के साथ मारपीट कर राजकीय वाहन की चाभी व राजकीय वाहन चालक व वन दरोगा का मोबाइल छीन लिया।
इतना ही नहीं मुन्ना यादव ने 150-200 महिला व पुरुषों को मौके पर बुलाकर वनदरोगा व चालक की बेइज्जती कर आम के बोटों से लदी ट्रैक्टर ट्राली लेकर भाग गये। क्षेत्रीय वन अधिकारी की सूचना पर पहुंची पुलिस वन दरोगा व राजकीय वाहन के चालक को बंधकमुक्त करा दोनों के फोन व गाड़ी की चाभी दिलाई।
दूसरी तरफ ग्राम गुरैरा के मुफीज अली का आरोप है कि उनके खेत में एक आम का पेड़ सूखा था जिसकी लकडी मुन्ना यादव के तट्रैक्टर से जा रही थी। वन दरोगा ने ट्रैक्टर रोक 50 हजार रुपयों की मांग करने लगे। मुन्ना यादव के मना करने पर वन दरोगा ने उसकी जेब से 20 हजार रुपऐ छीन लिये।
इस सम्बन्ध में एसओ रहीमाबाद अनुभव ने बताया कि तहरीर मिली है। घटना की जांच कराई जा रही है। रिपोर्ट दर्ज कर उचित कार्यवाई की जायेगी।
टिप्पणियां