वाहन चोर गैंग के पांच सदस्य चार ट्रक के साथ गिरफ्तार

अब तक फर्जी कागजात लगाकर बेच चुके हैं सौ से अधिक गाड़ियां

वाहन चोर गैंग के पांच सदस्य चार ट्रक के साथ गिरफ्तार

  • एक्सीडेन्टल लॉस के इंजन व चेसिस नम्बर खोदकर आरटीओ कार्यालय में करा देते थे रजिस्टर्ड

लखनऊ। एसटीएफ यूपी को अन्तर्राज्यीय वाहन चोरी करने वाले गुड्डू वारसी गैंग के पांच सदस्यों को चोरी के चार ट्रक, इंजन व चेसिस नम्बर को कूटकरण करने वाले उपकरणों व कूटरचित दस्तावेजों सहित गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों का नाम मोहम्मद शाकिर, सैय्यद सबाहत साबरी , मोहम्मद फईम,मुजीबुर्रहमान, अब्दुल रऊफ है। इनके कब्जे से चार ट्रक ,कूटकरण करने वाले उपकरण , एक हथौड़ी, पांच मोबाइल फोन, वाहनों के कूटरचित दस्तावेज बरामद किया है।
एसटीएफ यूपी को विगत काफी समय से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में वाहन चोरी के गिरोह के सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी। इसी क्रम में एसटीएफ की टीम बरेली में इनके बारे में सूचना एकत्र कर रही थी।

इसी के दौरान विश्वसनीय स्रोत के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुयी कि अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गुड्डू वारसी गैंग के पांच सदस्य हाइवे नेस्ट फैमिली ढाबा बड़ा बाईपास लखनऊ-दिल्ली हाइवे चौकी क्षेत्र अहलादपुर थाना इज्जतनगर जनपद बरेली के पास चोरी के चार ट्रक लिये खड़े है। मुखबिर की इस सूचना पर विश्वास करके उक्त स्थान से मुखबिर की निशानदेही पर उपरोक्त व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से उपरोक्त चोरी के चार ट्रक व कूटरचित दस्तावेज व वाहने के इंजन नम्बर व चेसिस नम्बर कूटकरण के उपकरण बरामद हुए।

गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हम लोग उत्तराखण्ड राज्य के सितारगंज निवासी नवाब वारसी उर्फ गुड्डू वारसी उर्फ फिटवेल टेलर गैंग के सदस्य है। हम लोग चोरी के वाहनों पर एक्सीडेन्टल टोटल लॉस के इंजन नम्बर व चेसिस नम्बर खोदकर मणिपुर, राजस्थान, हरियाणा व पंजाब से फर्जी एनओसी तैयार कर आरटीओ कार्यालय में मिलीभगत कर रजिस्टर्ड कराकर मोटी रकम में बेच देते है या अपने पास रख लेते है। कुछ समय पश्चात् इन वाहनों को कबाड़ी से कटवाकर उनकी चोरी की रिपोर्ट पंजीकृत कराकर बीमा कम्पनियों से बीमा की रकम ले लेते है।

अब तक गुड्डू वारसी ने हमारे साथ मिलकर लगभग 100 से अधिक गाड़ियों को फर्जी कागजात लगाकर मोटी रकम लेकर बेच दिया है। जनपद बरेली के पुराना शहर थाना बारादरी निवासी अनीस कबाड़ी से हमने दो ट्रक व अन्य कई गाड़ियों को कटवाकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज करने के फिराक में थे। नवाब वारसी उर्फ गुड्डू वारसी निवासी सितारगंज ऊधमसिंह नगर उत्तराखण्ड गैंग का सरगना है तथा अन्तर्राज्यीय स्तर का शातिर वाहन चोर है। गुड्डू वारसी पर दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान व यूपी में वाहन चोरी के दो दर्जन से अधिक मुकदमें पंजीकृत है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना इज्जतनगर बरेली पुलिस को सौंप दिया गया है। आगे की कार्रवाई बरेली पुलिस द्वारा की जा रही है।

    यह भी पढ़ें - बीस लाख गांजा के साथ आठ गिरफ्तार

Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

स्वच्छता सिर्फ बाहरी नहीं, हमारे विचारों में भी होनी चाहिए : राष्ट्रपति स्वच्छता सिर्फ बाहरी नहीं, हमारे विचारों में भी होनी चाहिए : राष्ट्रपति
सिराेही। राष्ट्रपति द्राेपदी मुर्मु ने कहा कि स्वच्छता सिर्फ बाहरी नहीं हमारे विचारों में भी होनी चाहिए। परमात्मा विचित्र है,...
शाहपुरा में असू चेटीचंड पर निकली भव्य वाहन रैली, कौमी एकता का संदेश
"अवेकन: नशे के खिलाफ युवा शक्ति की हुंकार, युवाओं का प्रदेशव्यापी अभियान शुरू"
शिक्षक परिवार हत्याकांड: पोस्टमार्टम में के मृतकों के शरीर से निकाली गई सात गोलियां
मिर्जापुर सड़क हादसा: मृतकाें के बीरबलपुर और रामसिंहपुर गांव में मचा कोहराम
शारदीय नवरात्र : दूसरे दिन देवी ब्रह्मचारिणी के दरबार में आस्था का सैलाब
पार्षद रंजीत ने बयां किया दर्द, कहा- नगर निगम के अधिकारी पर नहीं चलता किसी का जाेर