मेडिकल छात्रा से एटीएम कार्ड बदलकर निकाले पचास हजार

मेडिकल छात्रा से एटीएम कार्ड बदलकर निकाले पचास हजार

लखनऊ। राजधानी में एटीएम कार्ड बदलकर रुपये निकालने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। कुछ ऐसा ही मामला थाना ठाकुरगंज में सामने आया है। यहां की एक मेडिकल छात्रा एटीएम से पैसा निकालने गई तो अज्ञात लड़कों ने बहाने से उसका एटीएम कार्ड बदल लिया। छात्रा के एकाउंट से जब पैसा निकलने का मैसेज आया तब जाकर उसे जानकारी हुई। तहरीर मिलने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
 
नाज बानो  निवासी अलमाश बाग निकट ऐरा मेडिकल कालेज के पास ने थाना ठाकुरगंज पर सूचना दिया कि वह ऐरा मेडिकल कालेज में पढाई कर रही है। 14 जनवरी को समय करीब 3.50 बजे शाम को कैम्पवेल रोड स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम बूथ से पैसा निकालने के लिए गयी थी।
 
तभी दो अज्ञात लड़के नाम पता अज्ञात ने वादिनी को सहायता करने के नाम पर वादिनी का एटीएम कार्ड धोखाधड़ी पूर्वक बदल दिया व सायं करीब 4.33 बजे से 4.35 बजे के बीच वादिनी के उक्त एटीएम से पांच बार में कुल 50,000 रुपए निकाल लिये, जिसका मैसेज वादिनी के मोबाइल पर आने के बाद वादिनी को पता चला। तहरीर मिलने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। 
Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां