सूचना निदेशालय में सेवानिवृत्त कार्मिकों को दी विदाई

सूचना निदेशालय में सेवानिवृत्त कार्मिकों को दी विदाई

लखनऊ। निदेशक सूचना शिशिर ने सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार में सेवानिवृत्त कर्मचारियों के विदाई समारोह और नव वर्ष-2024 मिलन समारोह को सम्बोधित करते हुए सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नव वर्ष 2024 की बधाई व हार्दिक शुभकामनाएं दी।
 
अपर निदेशक सूचना अंशुमान राम त्रिपाठी ने सेवानिवृत्त कार्मिकों को स्वस्थ रहने एवं दीघार्यु जीवन की कामना की तथा सभी कार्मिकों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी। विदाई समारोह में सेवानिवृत्त प्रमोद कुमार दुबे लेखाकार, खलील अहमद ब्रोमाइट प्रिंटर, शिशिल डैनियल फर्राश तथा अनुसेवक संतोष कुमार, दया जोशी को विदाई दी गयी।

इस अवसर पर उप निदेशक प्रभात शुक्ला, ललित मोहन, सेवानिवृत्त कुमकुम शर्मा, सहायक निदेशक सतीश भारती, जितेन्द्र प्रताप सिंह, मिनिस्टीरियल कर्मचारी संघ के अध्यक्ष कपिल सिंह सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। 
Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News