वॉलीबाल के दौरान दिखा युवाओं का जोश-उत्साह

वॉलीबाल के दौरान दिखा युवाओं का जोश-उत्साह

लखनऊ। 'सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग' के अंतर्गत निरंतर खेलों को प्रोत्साहन, खेल प्रतिभाओं को सम्मान एवं प्रगति के अवसर दिलाना के लिए निरंतर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन हो रहा है। बॉस्केटबॉल, क्रिकेट व फुटबॉल के पश्चात 'इंटर स्कूल ब्वॉयज वॉलीबॉल चैंपियनशिप' में युवाओं का जोश, उमंग और उत्साह सातवें आसमान पर पहुंच गया है। लीग मैचों के बाद गुरूवार से शुरू हुए क्वार्टर फाइनल मैचों में खिलाड़ियों का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला।

क्वार्टर फाइनल का पहला मैच एसकेडी एकेडमी वृन्दावन बनाम पायनियर मोंटेसरी इंटर कॉलेज के बीच हुआ जिसे एसकेडी एकेडमी वृंदावन ने दो सेटों का मैच 25-07, 25-20 से जीत लिया। क्वार्टर फाइनल का दूसरा मुकाबला पीबीएसएन इंटर कॉलेज और सीएमएस कानपुर रोड के बीच हुआ।

तीन सेटों के बीच हुए मुकाबले को पीबीएसएन इंटर कॉलेज ने 22-25, 25-13, 25-18 से जीतकर सेमीफाइलन में प्रवेश किया। मुकाबलों के पश्चात सभी टीमों को वॉलीबॉल और ट्रॉफी तथा सभी खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। बता दें 28 दिसंबर से वॉलीबॉल चैंपियनशिप का क्वार्टर फाइनल खेला जाएगा। फाइनल मुकाबले में विजयी टीम के लिए 25,000 रुपये एवं रनरअप टीम के लिए 11,000 रुपये का ईनाम रखा गया है। डॉ. राजेश्वर सिंह ने युवाओं को खेल की प्रति प्रोत्साहित करना, उन्हें सुविधा-संसाधन व अवसर उपलब्ध करने और क्षेत्र में खेल के बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने के लिए 'सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग' की शुरूआत की जिसके माध्यम से हजारों युवा खिलाड़ियों को अद्भुत मंच मिला।

Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

पहलगाम आतंकी हमले पर ममता बनर्जी ने जताया गहरा शोक पहलगाम आतंकी हमले पर ममता बनर्जी ने जताया गहरा शोक
कोलकाता। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गहरा शोक...
पूर्व वार्ड पार्षद सरोज भेंगरा का निधन
उरी में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, दो आतंकवादी मारे गए
हमले में मारे गए लोगों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये देगी जम्मू-कश्मीर सरकार
600 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, बाप-बेटे की मौत, तीन गंभीर घायल
मुख्यमंत्री ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की, पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त की
चलती स्कूल वैन में लगी आग, चालक की सतर्कता से बच्ची 12 बच्चाें की जान