कल इन इलाकों की विद्युत आपूर्ति रहेगी बंद
बदायूं। विद्युत उपकेन्द्र कार्यशाला, ढाक वाली ज्यारत की 33 केवीए लाइन, 11 केवी लाइन एवं वितरण परिवर्तकों का अनुरक्षण कार्य करने एवं गर्मी के मौसम में निर्वाध विद्युत आपूर्ति करने को लेकर कल रविवार को 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक कार्य करने के लिए सुरक्षा की दृष्टि से शडाउन लिया जाना प्रस्तावित किया गया है। जिससे विद्युत उपकेन्द्र ढाक की ज्यारत से निर्गत शहरी पोषक गन्ना दफ्तर, ग्रामीण पोषक शेखूपुर, इस्लामगंज, रसूलपुर सहित नगला टाउन बन्द रहेंगे। जिससे जिलाधिकारी आवास, डीएम रोड, विकास भवन रोड, नेकरपुर रोड, गन्ना दफ्तर एरिया, जज कालोनी, जज कम्पाउण्ड, पीडब्ल्यूडी चौराहा, ऑडीटोरियम, आदर्श नगर, अम्बिकापुरी, महाराज नगर, ढाक की ज्यारत, आदर्श नगर, अम्बिकापुरी, तथा गामीण क्षेत्र ग्राम इस्लामगंज टाउन, दौरी नरोत्तमपुर, रूपा नगर, सूरजपुर, पड़उआ, बुद्धवाई, तालगांव, मुजाहिदपुर एवं कार्यशाला उपकेन्द्र से सम्बन्धित क्षेत्र आवास विकास, सिविल लाइन, इन्द्राचौक, नेकपुर, मण्डी, नरऊ खुर्द, उसावां रोड, बाबा कालोनी, आदर्श नगर, मधुवन कालोनी, महाराज नगर, आदि क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बन्द रहेगी। विद्युत विभाग ने उपभोक्ताओं को असुविधा के लिये खेद व्यक्त किया है। साथ ही सहयोग के लिये अनुरोध है।
टिप्पणियां