पडरौना सदर विधायक का प्रयास लाया रंग, जंगल  बनबीरपुर से सिधुआ बाजार तक बनने लगी सड़क

पडरौना सदर विधायक का प्रयास लाया रंग, जंगल  बनबीरपुर से सिधुआ बाजार तक बनने लगी सड़क

पडरौना,कुशीनगर, तरूण मित्र। विकासखंड पडरौना के सिधुआ बाजार से जंगल बनबीरपुर मार्ग पर लाखो रुपये की लागत से नए सिरे से सडक कार्य शुरू हो गया है। सड़क पर गिट्टियां बिछा कर पक्का निर्माण की जा रही हैं। ग्रामीणों ने सड़क मरम्मत के लिए सदर विधायक मनीषजायसवाल से गुहार लगाई थी। सिधुआ बाजार से जंगल बनबीरपुर सड़क की पक्का निर्माण होने से लोगों को क्षतिग्रस्त सड़क पर चलने की समस्या से निजात मिलेगी। गौरतलब है कि आजादी के बाद से दो दशक पहले इस गांव के पूर्व प्रधान रहे रामनारायण कुशवाहा के देखरेख में पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत कच्ची सड़क से पक्की सड़क का निर्माण हुआ था ? हालांकि बीते 20 वर्षों के बीच जंगल बनवीरपुर सड़क मार्ग पर मरम्मत कार्य को यहां के पूर्व में रहे जनप्रतिनिधि मंत्री सांसद विधायक ने कराया गया था। इससे आने- जाने में काफी परेशानी हो रही थी। इस मार्ग से होकर जंगल सुखपुरा, जंगल अमवा, जंगल बेलवा, जंगल खिरकियां जंगल सिघापट्टी आदी गांवों के लोग दुसरे मार्गो से आते-जाते हैं। विधायक के प्रयास से सड़क निर्माण के लिए शासन से कई लाखों रुपये जारी किए हैं,जिससे मार्ग पर गिट्टियों के गिराने के साथ पक्का निर्माण का कार्य शुरू हो गया है।जगल बनबीरपुर गांव से सिधुआ बाजार तक निर्माण कर शुरू है। बाकी की सड़क आगामी मार्च में बनेगी। जंगल बनबीरपुर से सिधुआ बाजार तक सड़क बनवाने को लेकर ग्रामीण काफी दिनों से मांग कर रहे थे। सदर विधायक मनीष जायसवाल ने बताया की गांव री अन्य मार्गो की सड़क का प्रस्ताव भी शासन को भेज दिया गया है। आगामी मार्च माह तक शासन से धन स्वीकृत करा पूरी सड़क बनवा दी जाएगी।

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

बृंदा ग्रोवर ने आरजी कर बलात्कार और हत्या मामले में पीड़िता के परिवार की कानूनी जिम्मेदारी छोड़ी बृंदा ग्रोवर ने आरजी कर बलात्कार और हत्या मामले में पीड़िता के परिवार की कानूनी जिम्मेदारी छोड़ी
कोलकाता। आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज की एक महिला चिकित्सक के बलात्कार और हत्या मामले में पीड़िता के परिवार की ओर...
ट्रेन में हत्या बलात्कार और लूट करने वाले सीरियल अपराधी को लाया गया हावड़ा
मुख्यमंत्री साय आज रायपुर, कोरबा और तखतपुर में आयोजित कार्यक्रमों में  होंगे शामिल 
देर रात पुलिस विभाग में आईपीएस अफसराें का तबादला, रायपुर एसपी बने लाल उम्मेद सिंह
डीएम और एसपी ने जरूरतमंदों के बीच किया कंबल का वितरण
अपराधियों ने घर से किया लाखाें रुपये के जेबरात व नगदी की चोरी
नेपाल ने विवादित चीनी धर्मगुरू पंचेन लामा की यात्रा की अनुमति रद्द की