ग्राम चौकीदार की इलाज के लिए 12000 की आर्थिक सहायता कर थाना कोतवाली टांडा ने किया सराहनीय कार्य
On
अम्बेडकरनगर।थाना को0 टाण्डा अंतर्गत आज थाना स्थानीय पर नियुक्त ग्राम चौकीदार बाबूलाल पुत्र स्व0 तुलसी निवासी ग्राम-कोडरा थाना कोतवाली टांडा थाने में आए । चौकीदार ने बताया कि आग तापते समय आग में गिर जाने से पैर काफी जल गया है व चौकीदार द्वारा आर्थिक सहायता किए जाने की इच्छा जताई गई। जिस पर प्रभारी निरीक्षक को0 टाण्डा व थाना स्थानीय पर नियुक्त अधिकारी/कर्मचारीगण के द्वारा कुल 12000 रूपये एकत्रित कर सहयोगार्थ ग्राम चौकीदार बाबूलाल को सुपुर्द किया गया। प्रभारी निरीक्षक ने चौकीदार को अपना बेहतर इलाज करने के लिए कहा गया । यह भी बताया गया यदि भविष्य में किसी भी प्रकार की कोई सहायता की आवश्यकता हो तो तत्काल संपर्क करना सुनिश्चित करे। चौकीदार की सहायता के लिए प्रभारी निरीक्षक सहित थाने पर तैनात समस्त अधिकारी/ कर्मचारी जहां एक ओर बधाई के पात्र हैं, वहीं दूसरी तरफ किसी की मदद के लिए आगे आकर समस्त थाने ने सराहनीय कार्य किया है।
Tags: अम्बेडकरनगर
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
दूध के साथ किशमिश का सेवन करने के कुछ जबरदस्त हेल्थ बेनिफिट्स
17 Jan 2025 06:11:54
किशमिश : किशमिश में पाए जाने वाले तमाम पोषक तत्व आपकी सेहत के लिए वरदान साबित हो सकते हैं। वहीं,...
टिप्पणियां