डॉ.बृजेश ने महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य का सम्भाला पदभार
डॉ.शैलेश कुमार बने महानिदेशक परिवार कल्याण
लखनऊ। प्रदेश सरकार ने प्रादेशिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा संवर्ग के चिकित्साधिकारियों की नवीन तैनाती सूची जारी कर दी गयी है। रविवार को प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य पार्थ सारथी सेन शर्मा ने आदेश जारी कर दिया है। जिसमें डॉ.बृजेश राठौर को महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं उप्र के पद पर तैनाती का आदेश जारी कर दिया है।
आदेश जारी होते ही डॉ. बृजेश राठौर ने महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं का कार्यभार सम्भाल लिया है। डॉ. राठौर महानिदेशक के पद पर रहते हुए काफी अनुभवी माने जाते है। वहीं डॉ.राठौर के डीजी हेल्थ बनने पर खाली हुए पद पर डॉ. शैलेश कुमार श्रीवास्तव को महानिदेशक परिवार कल्याण का पद्भार दिया गया है।
इसी क्रम में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल निदेशक डॉ.नरेन्द्र अग्रवाल के पद में प्रोन्नति करते हुए उन्हें महानिदेशक प्रशिक्षण चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के पद्भार की स्वीकृति जारी कर दी है। बता दें कि डॉ. दीपा त्यागी महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं उप्र का कार्यकाल पूरा होने पर डॉ. राठौर की नवीन तैनाती की गयी है। इसी क्रम में छह और चिकित्साधिकारियों का फेरबदल होने की संभावना जताई जा रही है। जिसमें डॉ.सुनील भारती,डॉ.एचजी सिंह,बीपी सिंह,चन्द्र शेखर, डॉ. पवन कुमार अरूण, दिनेश कुमार एक दूसरे स्थान का पद्भार सौंपा जा सकता है। मिली जानकारी के अनुसार इनमें से किसी भी चिकित्साधिकारी को निदेशक एसपीएम बनाया जा सकता है।
टिप्पणियां