डॉक्टरों ने कृष्णा की सफल सर्जरी कर दी नई जिंदगी
आरबीएसके ने सैकड़ों परिवारों में बिखेरी खुशियां
By Harshit
On
लखनऊ। राजधानी में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम ने सैकड़ों परिवारों के घरों में खुशियां फैलाने का कार्य किया है। माल ब्लाक देवरी के रहने वाले पेशे से मजदूर रवि जिनका बच्चा न्यूरल ट्यूब डिफेक्ट की बीमारी से ग्रसित था। जिसे डॉक्टरों ने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के बारे में बताया और कहा कि बच्चे का इलाज संभव है और पैसा भी नहीं लगेगा। जहां आरबीएसके टीम ने जांच कर मेडिकल कॉलेज स्थित डिस्ट्रिक्ट अर्ली इंटरवेंशन सेंटर भेजा।
जहां पर बच्चे के पंजीकरण के बाद राम मनोहर लोहिया अस्पताल में दो ऑपरेशन हुए जो सफल रहे। बच्चें के परिजनों का कहना है कि आरबीएसके गरीबों के लिए वरदान साबित हुआ है। ऐसे ही रहीमाबाद निवासी नौ वर्षीय अंश, काकोरी निवासी छह वर्षीय अब्बास बदला हुआ नाम भी जो कि जन्मजात हृदय संबंधी बीमारी से ग्रसित थे। जिनका सफल ऑपरेशन हुआ और वह स्वस्थ हो गए। सवा तीन साल के कृष्णा को जन्मजात मोतियाबिंद था जिसका ऑपरेशन हुआ और वह भी ठीक हो गये,आरबीएसके की ऐसी अनेकों कहानियाँ है जिसमें बच्चों की सफल सर्जरी हुई और वह स्वस्थ हुए हैं।
शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. मनोज अग्रवाल बताया कि एनएचएम के द्वारा आरबीएसके साल 2013 में यह कार्यक्रम शुरू हुआ था, केवल बच्चों के जीवन में खुशियां बिखेर रहा है। उन्होंने बताया कि आरबीएसके का उद्देश्य शून्य से 19 वर्ष के बच्चों में चार प्रकार की विसंगतियों की जांच कर उनका इलाज करना है। इसे फोर डी भी कहते हैं डिफेक्ट एट बर्थ, डेफिशिएन्सी, डिजीज, डेव्लपमेंट डिलेज इंक्लुडिंग डिसेबिलिटी यानि किसी भी प्रकार का विकार, बीमारी, कमी और विकलांगता, इस कार्यक्रम के तहत 42 जन्मजात बीमारियों विकारों का इलाज किया जाता है।
इन बीमारियों से प्रभावित बच्चों को आरबीएसके नि:शुल्क सर्जरी सहित प्रभावी उपचार प्रदान कराता है। आरबीएसके के तहत अब तक जन्मजात गंभीर बीमारियों से ग्रसित 315 बच्चों की सफल सर्जरी की जा चुकी है। जिसमें न्यूरल ट्यूब डिफेक्ट की 138 सर्जरी आरएमएल के पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग द्वारा की गई है। इसके साथ ही कंजनाईटल हार्ट डिजीजकी 144, क्लब फुट की 14, कंजनाईटल कैटरेक्ट की 19 सफल सर्जरी की जा चुकी है ।
Tags: lucknow
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
15 Jul 2025 12:23:14
संभल : हैरान करने वाली हरकत को अंजाम देने वाला हिस्ट्रीशीटर अपराधी मुल्ला अरशद अब पुलिस की गिरफ्त में है....
टिप्पणियां