अवैध कब्जा खाली न कराने पर लेखपाल पर बिफरीं मंडलायुक्त

बोलीं, पैमाइश के प्रकरणों में देरी करने पर संबंधित अधिकारी होंगे निलंबित

अवैध कब्जा खाली न कराने पर लेखपाल पर बिफरीं मंडलायुक्त

  • सरोजनी नगर तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का किया गया आयोजन

लखनऊ। मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में शनिवार को तहसील सरोजनी नगर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। मौके पर फरियादियों की समस्या सुनकर उनका निस्तारण करने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशानुरूप जन समस्याओं का त्वरित निस्तारण, जनसामान्य की शिकायतों का स्थानीय स्तर पर समाधान किया जाना सरकार की प्राथमिकता है। जिसके क्रम में तहसील व थानों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है। इसमें स्थानीय नागरिक उपस्थित होकर अपनी समस्याओं का समाधान करा सकते हैं। फरीयादियों की समस्या सुनवाई के दौरान मंडलायुक्त को शिकायत कर्ता बृजेश सिंह द्वारा बताया गया कि लेखपाल अभिषेक गुप्ता को चकमार्ग पर अवैध कब्जा खाली कराने के लिए कई बार शिकायत पत्र दिया गया।

जिसके संबंध में मंडलायुक्त ने संबंधित लेखपाल को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिये साथ ही मंडलायुक्त ने कहा कि सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करके प्लाटिंग करने वाले भू-माफियाओं व संरक्षण देने वालों के खिलाफ भी कठोरतम कार्रवाई की जायेगी। वहीं मंडलायुक्त को शिकायतकर्ता मनोज कुमार द्वारा प्रार्थी के भूमि पर दबंग भूमाफियो एवं प्रधान प्रतिनिधि से पट्टे की भूमि को कब्जा मुक्त करने व कब्जे दिलाने को लेकर प्रार्थना पत्र दिया।

संबंधित प्रकरण के संबंध में मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारी को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि प्रार्थी की जमीन की पैमाइश कराकर तत्काल कब्जा दिलाया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि पैमाइश संबंधित प्रकरणो में अनावश्यक रूप से विलभ करने व कार्य मे लापरवाही बरतने पर संबंधित अधिकारियों को सस्पेंड किया जायेगा। मंडलायुक्त ने भू-माफियाओं को लेकर कहा कि अवैध कब्जा करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाये और जमीनों को तत्काल कब्जा मुक्त कराया जाये। 

Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

राष्ट्रपति बाइडेन ने अपने बेटे हंटर को बिना शर्त माफी दी राष्ट्रपति बाइडेन ने अपने बेटे हंटर को बिना शर्त माफी दी
वाशिंगटन। व्हाइट हाउस से विदाई लेने से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपने पुत्र हंटर बाइडेन को बिना शर्त...
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समधी मासाद बौलोस को  मध्य पूर्व मामलों का सलाहकार नामित किया
लाल निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्‍स 248 अंक लुढ़का
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समधी मासाद बौलोस को  मध्य पूर्व मामलों का सलाहकार नामित किया
बांग्लादेश में हिंदुओं की रक्षा के लिए प्रधानमंत्री को लिखा पत्र 
मुख्यमंत्री ने दी भाजपा अध्यक्ष नड्डा को जन्मदिन की शुभकामनाएं
हिंदू समाज का आक्रोश: बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमलों के विरोध में प्रदर्शन