जिला जज मलखान सिंह ने चेक बांउस निस्तारण के लिए की बैठक
विशेष लोक अदालत का आयोजन 22,23 व 24 जनवरी को होगा
On
हापुड़ - विशेष लोक अदालत को सफल बनाने के लिए आज एक बैठक का आयोजन जिला जज मलखान सिंह की अध्यक्षता में किया गया जहां जनपद न्यायालय के सभी दाण्डिक न्यायिक मजिस्ट्रेट मौजूद रहे। बैठक का संचालन नोडल अधिकारी/अपर जिला जज, हापुड़ डॉ० रीमा बंसल व अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती छाया शर्मा द्वारा किया गया जिसमें आने वाली 22,23 व 24 जनवरी को विशेष लोक अदालत को सफल बनाने पर चर्चा हुई।
अपर जिला जज/नोडल अधिकारी डॉ० रीमा बंसल द्वारा अधिक से अधिक वादों के निस्तारण पर चर्चा की, उन्होंने 138 एन.आई. एक्ट से संबंधित एवं न्यायालयों में लम्बित वादों में से चिन्हांकित वादों को निस्तारित करने पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि प्री-ट्रायल की बैठकों में मामलों को चिन्हित कर, सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारित करने का प्रयास करें। अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ श्रीमती छाया शर्मा द्वारा कहा कि 22,23 व 24 जनवरी को 138 एन.आई. एक्ट के लम्बित विवादों से संबंधित विशेष लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपने मामलों को सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारित कराये।
उन्होंने बताया गया कि 29,30 व 31 जनवरी को विद्युत अधिनियम, 2003 के लम्बित वादों की विशेष लोक अदालत का आयोजन भी होगा, जिसमें उपभोग्ता वादों का निस्तारण करा सकते हैं। बैठक में विकास कुमार सिंह मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, सोनाली रतना अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, प्रतिभा भाग्यश्री न्यायिक मजिस्ट्रेट-प्रथम, विश्वनाथ प्रताप सिंह सिविल जज (जू०डि०) द्वितीय, धर्मेन्द्र भारती सिविल जज (जू०डि०)/एफ.टी.सी. प्रथम, तन्वी सिंह अपर सिविल जज (जू०डि०) प्रथम हापुड़, दीपक गौतम अपर सिविल जज (जू०डि०) द्वितीय हापुड़ व अन्य न्यायिक मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।
Tags: Hapur
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
30 Apr 2025 23:54:02
सूरत। सूरत से 11 वर्षीय नाबालिग छात्र के साथ फरार 23 वर्षीय शिक्षिका को पुलिस ने पकड़ लिया है। शिक्षिका...
टिप्पणियां