विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प

गडिया हसनपुर में विधायक मनीष रावत ने बताई सरकार की योजनाऐ

विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प

सिधौली-सीतापुर ।  विकसित भारत संकल्प यात्रा के क्रम में मंगलवार को  ग्राम सभा गाड़िया हसन पुर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
     कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  विधायक  मनीष रावत मंडल अध्यक्ष सिधौली राकेश पांडे , अमीमुल्ला मंडल अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा , महामंत्री सादाब खान प्रधान  ग्राम सभा गाड़िया हसन पुर नोडल अधिकारी जे ADO AG योगेश शर्मा क़ृषि विभाग,स्थानीय सेक्रेटरी  पंचायत सहायक , जलजीवन मिशन, स्वस्थ्य मिशन, उज्ज्वला योजना, नेनों यूरिया, PM किसान निधि सहित इस कार्यक्रम में सभी विभागों के स्टाल लगाएगाये कार्यक्रम मे प्रधानमंत्री जी की उपलब्धियां का बखान किया गया  और सन 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्पIMG-20240102-WA0014 शपथ के रूप में ग्रहण किया गया। इस अवसर पर किसान सम्मान योजना, आयुस्मान, योजना के लाभर्थियों को प्रमाण पत्र बितरन विधायक ने किया तथा मोदी कैलेंडर वितरित किये गये LED वैन द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  की  योजनाओं का विस्तार पूर्वक प्रदर्शन  किया गया।

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां