दंत कुम्भ में श्रद्धालुओं के दांतों का हो रहा नि:शुल्क इलाज
दंत कुंभ पहुँचे समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण
By Harshit
On
- अब तक दो हजार श्रद्धालुओं के दांतों का हुआ नि:शुल्क इलाज
विहिप के शिविर के बगल लगा दंत कुंभ 11 जनवरी से चल रहा है। एनएमओ से जुड़े हुए दंत कुंभ समन्वयक डॉ. अखिलेश त्रिपाठी ने हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि दंत कुंभ में अब तक दो हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं के दांतों का नि:शुल्क उपचार हो चुका है। यहां पर दांतों के स्वास्थ्य संबंधी चिकित्सा परामर्श, एवं दवाइयां, दी जा रही हैं। शिविर महाकुंभ के श्रद्धालुओं और आम जनता के लिए पूरी तरह से नि:शुल्क है। नेशनल मेडिकोज ऑर्गनाइजेशन और डेंटल सर्जन्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के डॉक्टर और स्टूडेंट्स अपनी विशेषज्ञता का उपयोग करके सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।
दंत कुंभ में सेवाएं दे रहे डा. पंकज पाण्डेय ने हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि सभी श्रद्धालुओं और आम नागरिकों से अनुरोध है कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं और शिविर में अपनी स्वास्थ्य जांच करवा कर निशुल्क उपचार प्राप्त करें। दंत कुंभ में सेवाएं प्रमुख स्नान पर्व पे भी दी जा रही है जिससे ज्यादा से ज्यादा कुंभ में आने वाली जनता लाभान्वित हो मकर संक्रांति के अवसर पर सेवाएं सुबह 9 बजे से ही शुरू कर दी गई है।
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
14 May 2025 09:36:18
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने विकास भवन सभागार में पेयजल के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ समीक्षा की। डीएम...
टिप्पणियां