स्मार्ट कार्ड डीएल सिस्टम बैठा, डाटा हो रहा मिस्मैच
दो व तीन जून के बीच होगा अपग्र्रेडेशन का कार्य, आवेदकों को मिलेगी नई डेट
By Harshit
On
लखनऊ। परिवहन विभाग की सबसे जनोपयोगी जन सुविधा स्मार्ट कार्ड डीएल सिस्टम फिलहाल लगता है कि ये भीषण गर्मी नहीं झेल सका और आगे कुछ दिनों तक किसी भी आरटीओ-एआरटीओ कार्यालयों में डीएल अप्रूवल नहीं हो सकेगा। परिवहन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आगामी दो व तीन जून को एनआईसी टीम डीएल से जुड़े सारथी पोर्टल के अपग्रेडेशन के तकनीकी कार्य सम्पन्न करेगी जिसे लेकर उक्त समय लिया गया है। हालांकि यह भी बताया गया कि जिन आवेदकों के डीएल डेट इस दौरान थे, तो उन्हें तीन तारीख के बाद स्वत: नये डीएल डेट अलॉट होंगे और उसके मुताबिक उनका परिवहन कार्यालयों में फोटो अप्रूवल होगा।
वहीं विभागीय जानकारों की माने तो चूंकि डीएल सिस्टम में बीते कुछ दिनों से काफी गड़बड़ी चल रही थी, जिसके तहत डीएल आवेदक और सारथी पोर्टल पर अंकित उसके डेटा को जब केएमएस (की मैनेजमेंट सिस्टम) प्रक्रिया के तहत मिलान कराया जाता था तो वो डेटा मिस्मैच हो जा रहा था जिससे बड़ी संख्या में मुख्यालय से डीएल अभी तक आवेदकों के पते पर जारी नहीं हो पाये हैं।
तकनीकी जानकारों का मत है कि इसमें एनआईसी टीम की हीलाहवाली है जिसने समय रहते विभाग के इस सबसे बड़े जनोपयोग सुविधा के बाबत बनाये गये स्मार्ट कार्ड डीएल सिस्टम को पोर्टल और इससे संबंधित तकनीकी प्रक्रियाओं को अपडेट नहीं किया जिसकी वजह से अब बड़ी संख्या में डीएल आवेदकों को इस बेहाल करने वाली गर्मी में अब फिर से नई डेट मिलने पर परिवहन कार्यालयों के चक्कर काटने पड़ेगे।
Tags: lucknow
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
लखनऊ विकास प्राधिकरण ने शहर में खाली कराया दो लाख उनसठ हजार लाख वर्ग फिट अतिक्रमण
18 Jan 2025 21:46:15
लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण के नजूल विभाग ने शहर में बटलर पैलेस से चंद कदम दूर दो लाख उनसठ हजार...
टिप्पणियां