पीजीआई में साइटोमेगालो वायरस संक्रमणों पर होगी चर्चा
लखनऊ। संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान का वायरोलॉजी रिसर्च एंड डायग्नोस्टिक लेबोरेटरी और माइक्रोबायोलॉजी विभाग 24 से 28 फरवरी तक "डायग्नोस्टिक वायरोलॉजी: मौलिक प्रयोगशाला तकनीक और अभ्यास" पर एक व्यावहारिक राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन होगा।
सीएमई के दौरान क्लिनिकल वायरोलॉजी जैसे डेंगू हेमेरैजिक फीवर,एचएमपीवी जैसे उभरते वायरल श्वसन संक्रमण,टौपिकल फीवर, तीव्र एन्सेफलाइटिस सिंड्रोम और आईसीयू रोगियों में साइटोमेगालो वायरस संक्रमण पर विभिन्न विषयों को कवर करेंगे। इस पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में देश भर से बीस प्रतिभागी भाग लेंगे।
तो वहीं वक्ताओं में प्रोफेसर अमिता जैन, डीन और माइक्रोबायोलॉजी विभागाध्यक्ष, केजीएमयू, लखनऊ, प्रोफेसर ज्योत्सना अग्रवाल, प्रमुख, माइक्रोबायोलॉजी विभाग, आर एम एल आई एम एस, लखनऊ, डॉ. प्रेरणा कपूर, वरिष्ठ चिकित्सक, एसजीपीजीआई, प्रोफेसर वी. के. पालीवाल, न्यूरोलॉजी विभाग, एसजी पीजीआई, और प्रो मोहन गुर्जर, क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग, एसजीपीजीआई शामिल हैं।
टिप्पणियां