कांग्रेस की महिला टीम ने योगी सरकार को घेरा

मध्य जोन की महिला कार्यकर्ताओं ने जमकर की नारेबाजी

कांग्रेस की महिला टीम ने योगी सरकार को घेरा

लखनऊ। शनिवार को उत्तर प्रदेश महिला कांग्रेस मध्य जोन की अध्यक्ष ममता चौधरी के नेतृत्व में प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था खासकर महिला उत्पीड़न से जुड़ी घटनाओं के मुद्दों को लेकर प्रदेश की गूंगी बहरी भाजपा की निरंकुश सरकार के विरूद्ध विरोध प्रदर्शन किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदर्शन के दौरान महिलाओं को पुलिस बल द्वारा बैरिकेड लगाकर रोक दिया गया जिससे आक्रोशित महिलायें यथा स्थान धरने पर बैठ गई और प्रदेश की योगी सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की।
 
महिला कांग्रेस मध्य जोन की अध्यक्ष ममता चौधरी ने कहा कि योगी सरकार में अपराधी आए दिन सत्ता के संरक्षण में नये-नये अपराधों को अंजाम दे रहें हैं। कहीं भी कोई भी सुरक्षित नहीं है। महिलाओं का घर से निकलना दूभर हो गया है। आलम यह हो गया है कि पीड़ित महिलाओं की थानों में एफआईआर तक नहीं दर्ज की जा रही है और यदि वह किसी तरह से एफआईआर दर्ज कराने में सफल भी हो जाती हैं तो उन्हें डराया व धमकाया जाता है। कहा कि कई मामलों में तो यह भी सामने आया है कि भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा ही महिलाओं का उत्पीड़न किया गया है लेकिन सत्ता का संरक्षण प्राप्त होने की वजह से उन पर कोई उचित कार्यवाही नहीं हुई।
 
बल्कि उन्हें चुनाव लड़ने का अवसर भाजपा द्वारा प्रदान किया जाता है। प्र्रदर्शन में प्रदेश सचिव अर्चना सिंह राठौर, सुशीला शर्मा, प्रज्ञा सिंह, डॉ. रिचा कौशिक, सैय्यदा तनवीर फातिमा, अनामिका यादव, सिद्धी श्री, विनीता राजवंशी, निर्मला चौधरी, शीला मिश्रा, जैनब हैदर, विभा त्रिपाठी, डॉ. पूर्णिमा त्रिपाठी, कोमल कश्यप, रेहाना अंजुम, अनुभा पाण्डेय, मेहताब जायसी, सुषमा मिश्रा सहित भारी संख्या में महिला कांग्रेस की पदाधिकारी व कार्यकत्री मौजूद रहीं।
Tags: lucknow

About The Author

Latest News

अभियान के तहत क्षय रोगियों को लिया गोद अभियान के तहत क्षय रोगियों को लिया गोद
    बदायूं। बुधवार को प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जौहरी नर्सिंग होम द्वारा 50  क्षय रोगियों को गोद
भाकियू की पंचायत में उठा बाढ़ और बारिश से फसलों में हुए नुकसान का मुद्दा
शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
शिक्षकों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर डीएम, बीएसए को सौंपा ज्ञापन
डीएम की अध्यक्षता में आई0जी0आर0एस0 एवं कर-करेत्तर की  समीक्षा बैठक हुयी आयोजित।
विधायक अजय सिंह ने कई गांवों में लगाया चौपालः कहा गांव के विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध
आसमान्य होकर सामान्य जीवन जीना कठिन कार्य है - नरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव