कांग्रेस की महिला टीम ने योगी सरकार को घेरा

मध्य जोन की महिला कार्यकर्ताओं ने जमकर की नारेबाजी

कांग्रेस की महिला टीम ने योगी सरकार को घेरा

लखनऊ। शनिवार को उत्तर प्रदेश महिला कांग्रेस मध्य जोन की अध्यक्ष ममता चौधरी के नेतृत्व में प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था खासकर महिला उत्पीड़न से जुड़ी घटनाओं के मुद्दों को लेकर प्रदेश की गूंगी बहरी भाजपा की निरंकुश सरकार के विरूद्ध विरोध प्रदर्शन किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदर्शन के दौरान महिलाओं को पुलिस बल द्वारा बैरिकेड लगाकर रोक दिया गया जिससे आक्रोशित महिलायें यथा स्थान धरने पर बैठ गई और प्रदेश की योगी सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की।
 
महिला कांग्रेस मध्य जोन की अध्यक्ष ममता चौधरी ने कहा कि योगी सरकार में अपराधी आए दिन सत्ता के संरक्षण में नये-नये अपराधों को अंजाम दे रहें हैं। कहीं भी कोई भी सुरक्षित नहीं है। महिलाओं का घर से निकलना दूभर हो गया है। आलम यह हो गया है कि पीड़ित महिलाओं की थानों में एफआईआर तक नहीं दर्ज की जा रही है और यदि वह किसी तरह से एफआईआर दर्ज कराने में सफल भी हो जाती हैं तो उन्हें डराया व धमकाया जाता है। कहा कि कई मामलों में तो यह भी सामने आया है कि भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा ही महिलाओं का उत्पीड़न किया गया है लेकिन सत्ता का संरक्षण प्राप्त होने की वजह से उन पर कोई उचित कार्यवाही नहीं हुई।
 
बल्कि उन्हें चुनाव लड़ने का अवसर भाजपा द्वारा प्रदान किया जाता है। प्र्रदर्शन में प्रदेश सचिव अर्चना सिंह राठौर, सुशीला शर्मा, प्रज्ञा सिंह, डॉ. रिचा कौशिक, सैय्यदा तनवीर फातिमा, अनामिका यादव, सिद्धी श्री, विनीता राजवंशी, निर्मला चौधरी, शीला मिश्रा, जैनब हैदर, विभा त्रिपाठी, डॉ. पूर्णिमा त्रिपाठी, कोमल कश्यप, रेहाना अंजुम, अनुभा पाण्डेय, मेहताब जायसी, सुषमा मिश्रा सहित भारी संख्या में महिला कांग्रेस की पदाधिकारी व कार्यकत्री मौजूद रहीं।
Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

 सेना को दी खुली छूट, कार्रवाई का टाइम और टारगेट तय करें:पीएम मोदी  सेना को दी खुली छूट, कार्रवाई का टाइम और टारगेट तय करें:पीएम मोदी
दिल्ली : पीएम मोदी ने आज अपने आवास पर हाईलेवल मीटिंग की जिसमें रक्षामंत्री CDS और तीनों सेनाओं के प्रमुखों...
 आंधी-तूफान के साथ बारिश होने की संभावना 
आज का राशिफल 30 अप्रैल 2025: इन राशियों का भाग्य सूर्य की तरह चमकेगा 
अक्षय तृतीया के अवसर पर भगवान परशुराम का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया
ट्रक-बाइक की भिड़ंत के बाद लगी आग, युवक जिंदा जला, गर्भवती पत्नी झुलसी
झुंझुनू में कपड़ा कारोबारी का बेटा स्विमिंग पूल में डूबा
जेसीबी ने बाइक को टक्कर मारी, युवक की मौत, साथी घायल