कांग्रेस प्रत्याशी डाॅली शर्मा ने मुरादनगर क्षेत्र में किया जनसंपर्क
गाजियाबाद। ( तरूणमित्र )
इंडिया गठबंधन कांग्रेस प्रत्याशी डॉली शर्मा ने मुरादनगर विधानसभा क्षेत्र जनसंपर्क कर क्षेत्र की जनता से वोट करने की अपील करते हुए गणमान्यों का आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने सुठारी, जलावा, सुराना, रावली आदि गांवों का दौरा किया। उनके समर्थकों ने उन्हें स्थानीय मोहल्ले और बाजारों में जगह-जगह घुमाया और स्थानीय जनसमस्याओं से भीअवगत कराया इस दौरान डॉली शर्मा ने सभी लोगों को आश्वस्त किया कि आपकी सभी समस्याओं को हल कराने में मैं सहयोग करुंगी। इसके लिए मैं सड़क से संसद तक संघर्ष करूंगी और आप लोगों को किसी भी सूरत में ना उम्मीद नहीं होने दूंगी। इसी क्रम में वह सुठारी गांव पहुंचीं और जिला पंचायत सदस्य विकास यादव के आवास पर आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में सम्मिलित हुईं यहां पर कथावाचक ने उन्हें पटका पहनाकर उनका स्वागत किया। विकास यादव ने अपने पिता स्व. प्रीतम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर इस कथा का आयोजन किया था। जहां सपा के राज्यसभा सदस्य प्रोफेसर राम गोपाल यादव, पूर्व एमएलसी व मंत्री राकेश यादव, पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री रमेश प्रजापति, सपा प्रवक्ता मनीषा त्यागी काकड़ा, कुलदीप त्यागी के अलावा ग्राम प्रधान भी पहले से ही मौजूद थे, जिनसे उन्होंने सहृदयता पूर्वक मुलाकात की और गठबंधन को मजबूत बनाने सम्बन्धी राजनीतिक बातचीत भी की। इसके बाद वह सुराना गांव पहुंची, यहां पर उन्होंने कहा कि भाजपा ने जनमानस को धोखा दिया है। उसके नेताओं ने आम आदमी के हितों से खिलवाड़ किया है। इसलिए गरीबों, बेबशों के हित में हमारे नेताओं राहुल गांधी-प्रियंका गांधी-अखिलेश यादव-अरविंद केजरीवाल आदि के हाथ मजबूत कीजिए। वहीं रावली रोड के बाजारों में एक एक करके घूमीं और दुकानदारों से जनसमर्थन मांगा। जनसंपर्क अभियान के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष विनीत त्यागी, सपा जिलाध्यक्ष फैसल हुसैन, सपा नेता राहुल पंडित, किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव अमित शर्मा, अमित यादव, सचिन यादव, सचिन चौधरी, प्रशांत शर्मा, मोनू पंडित सहित अन्य उनके साथ मौजूद रहे।
टिप्पणियां