बड़ी कालीजी मंदिर से कलश यात्रा का हुआ शंखनाद

बड़ी कालीजी मंदिर से कलश यात्रा का हुआ शंखनाद

लखनऊ। भगवान श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए अक्षत कलश यात्रा का शुभारंभ हो गया है। बता दें कि आगामी 22 जनवरी को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या में श्रीरामलला विग्रह के प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन होना है। इसकी तैयारी पूरे भारतवर्ष में उत्साह के रूप के साथ शुरू हो गयी है। बुधवार कोश्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा एवं गृह संपर्क के लिए पूजित अक्षत कलश शोभायात्रा का आयोजन मठ श्री बड़ी काली से शंखनाद के साथ शुरूआत की गयी।
 
यह शोभायात्रा सुपंच सुदर्शन मंदिर मार्ग से होते हुए,लाल जी टंडन फव्वारा, भोलानाथ कुआँ, संदोहन माता मंदिर, चौपटियाँ सब्जी मंडी, चौपटिया, हनुमान मंदिर, सराय माली खाँ, कोनेश्वर महादेव मंदिर, लाजपत नगर गुरुद्वारा, फूल मंडी चौक, चरक चौराहा, चौक चौराहा, कोनेश्वर महादेव मंदिर से  बड़ी काली जी मंदिर में आकर समाप्त हुई। इसके तत्पश्चात पूरे नगर में श्रीराम जी की टोलियों द्वारा पूरे लक्ष्मण नगर की बस्तियों में  पूजित अक्षत प्रत्येक बस्ती की केंद्र तक पहुँच जाएँगे। अभियान संयोजक स्वामी हंसानंद द्वारा बताया गया कि यात्रा में सैकड़ों की संख्या में मातृशक्ति कलश के साथ पूरी यात्रा में उपस्थिति रही।
 
वह यात्रा का जगह-जगह पुष्प जयघोष मिष्ठान एवं अन्य प्रकार से स्वागत व जलपान समाज के प्रतिष्ठित व्यापारियों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा किया गया। इस बीच यात्रा में राम भक्त बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। यात्रा में प्रमुख रूप से नीलकंठ महादेव के महंत विवेकानंद महाराज एवं धर्मेंद्र दास महाराज  एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक अनिल, विभाग प्रचारक संदीप, जिला प्रचारक अनुज, विकास, कपिल, वर्चस्व, अजय, अभय उपाध्याय, निखिल, अनुराग पाण्डेय, मनीष रस्तोगी, जय आनन्द, संजय रस्तोगी, राहुल समेत भारी संख्या में राम भक्त उपस्थित रहे।
Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

बार बार चुनाव कराये जाने से रोक लगने पर पैसे की बर्बादी बचेगी--सांसद नवीन जैन बार बार चुनाव कराये जाने से रोक लगने पर पैसे की बर्बादी बचेगी--सांसद नवीन जैन
    फिरोजाबाद, महानगर द्वारा एक राष्ट्र एक चुनाव विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन फिरोजाबाद क्लब लिमिटेड में आयोजित किया
सपा के जिला कार्यालय पर पहलगाम हमले की निंदा कर मृतको को श्रद्धांजलि अर्पित की
स्कूल चलो अभियान के तहत नये बच्चों का स्कूल में कम दाखिला हुआ है--जिलाधिकारी
समुचित विकास व पारदर्शी प्रशासन ही मुख्य उदेश्य : जिलाधिकारी 
पहले दिन नए डीएम का मंडलीय जिला चिकित्सालय पर छापा
बागीचे में मिली स्कूल शिक्षिका की लाश, चार दिन से थी लापता
पौड़ी के पैठाणी व भिताई मल्ली में कार खाई में गिरी, दो की मौत...