बिजलपुर गांव में मनरेगा में फर्जीवाड़ा, एसडीएम से शिकायत

मौके पर एक भी मजदूर नही, कागजों में खर्च हो रहा मनरेगा का बजट

बिजलपुर गांव में मनरेगा में फर्जीवाड़ा, एसडीएम से शिकायत

बस्ती - जिले में रूधौली तहसील क्षेत्र के बिजलपुर ग्रांम पंचायत में फर्जी मस्टररोल तैयार कर मनरेगा का बजट लूटा जा रहा है। बिजलपुर के रहने वाले सोनू चौधरी पुत्र शिवनाथ ने उप जिलाधिकारी रूधौली को शिकायती पत्र देकर अविलम्ब कार्यवाही की मांग किया है। शिकायतकर्ता का कहना है कि मनरेगा योजना के तहत विजलपुर पिचरोंड से रेणुवा नाला तक खुदाई कार्य में एक भी मजदूर मौके पर कार्य नही कर रहे हैं लेकिन तीन-तीन फर्जी मस्टररोल बनाकर अफसरों को गुमराह किया जा रहा है। सोनू चौधरी ने उक्त मामल की जांच कराकर जिम्मेदारों के खिलाफ तत्काल कार्यवाही की मांग किया है।

Tags: Basti

About The Author

Sarvesh Srivastava Picture

सर्वेष श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के ब्यूरो प्रमुख

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां