मोती-जमुना झील का जायजा लेने पहुंची कमिश्नर

मोती-जमुना झील का जायजा लेने पहुंची कमिश्नर

लखनऊ। स्मार्ट सिटी को लेकर मंडलायुक्त बुधवार को मोती झील एवं जमुना झील औचक निरीक्षण किया और लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता व तहसीलदार सदर सहित संबंधित अधिकारियों को झील के सौंदर्यीकरण कार्य को योजनाबद्ध तरीके से कराये जाने के निर्देश दिए।

बुधवार को मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने मोती झील एवं जमुना झील का औचक निरीक्षण करते हुए लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता व तहसीलदार सदर सहित संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा की जमुना झील का अच्छी पद्धति के अनुसार जीर्णोद्धार व् सौंदर्यीकरण के कार्य कराया जाये। साथ ही झीलों की साफ-सफाई अच्छे से कराई जाए।

उन्होंने कहा की झीलों के संपूर्ण एरिया का पैमाइश करते हुए चिन्हांकन व सीमांकन कराया जाए और अवैध अतिक्रमण मिलने पर तत्काल ध्वस्तीकरण कराया जाए। साथ ही निरीक्षण के दौरान झील के पास बन रहे अटल पार्क के निर्माणधीन कार्यों की गुणवत्ता का जायजा लिया और मैन पावर व् मशीनों की संख्या में बढ़ोत्तरी करते हुए कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने  कहा की शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। एलडीए व तहसील की संयुक्त टीम बनाकर उक्त झीलों का सर्वे कराया जाए ताकि भूमि की वास्तविक स्थिति का पता चल सके।

Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां