पूर्व डीजी के घर के पास पांच करोड़ कीमत की कोकीन पकड़ी

पूर्व डीजी के घर के पास पांच करोड़ कीमत की कोकीन पकड़ी

लखनऊ। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और बीबीडी थाना पुलिस ने 1.94 किलो कोकीन पकड़ी, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 5 करोड़ है। वहीं, गोमतीनगर विस्तार पुलिस ने पूर्व डीजी के घर के पास गांजा तस्करी करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

बीबीडी इंस्पेक्टर अजय नारायण सिंह ने बताया कि एएनटीएफ की डिप्टी एसपी बीनू सिंह के साथ कोकीन तस्करी की सूचना पर पुलिस फोर्स भेजी गई थी। मुखबिर की सूचना पर मूल रूप से बाराबंकी के टिकरा उस्मा जैदपुर निवासी प्रदीप कुमार रावत को पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपी के पास से भारी मात्रा में कोकीन बरामद की। उसके गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। गिरोह के लोग कोकीन को युवाओं और स्कूली छात्रों को सप्लाई करते हैं। लखनऊ में हेनीमैन चौराहे के पास एक सेवानिवृत्त आईपीएस और पूर्व डीजी के घर के पास गांजा तस्करी हो रही थी। इसकी सूचना पर एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और गोमतीनगर विस्तार पुलिस ने छापेमारी कर तीन तस्करों को पकड़ा।

 गोमतीनगर विस्तार इंस्पेक्टर सुधीर कुमार अवस्थी ने बताया कि टीम ने कन्नौज के रिहायक मवई निवासी राज सिंह, कानपुर कल्याणपुर नानकारी निवासी प्रशांत तिवारी और गोंडा के इटिया थोक मेहनवन के दीपांशू सिंह को पकड़ा है। इनके पास से करीब 20 किलो गांजा, बाइक, दो मोबाइल बरामद हुआ है। यह कार्रवाई एएनटीएफ की डिप्टी एसपी बीनू सिंह के आदेश पर की गई थी। 

क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि छापेमारी के दौरान तस्करी के अड्डे पर कई स्कूल के छात्र-छात्राओं समेत तमाम लोग खड़े थे। पुलिस को देखते ही भाग निकले। यह बच्चों को गांजा देते थे। पुलिस ने बताया कि तीनों चिनहट के लौलाई में एक फ्लैट में किराए पर रहते हैं। यह बाराबंकी और पड़ोसी जिलों से गांजा मंगाकर पुड़िया बनाकर युवाओं को बेचते थे। ग्राहक के हिसाब से एक पुड़िया 200 से लेकर 500 रुपए में बेंच रहे थे।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

कॉंग्रेस के जिला एवं महानगर के नव नियुक्त पदाधिकारियो को करायी शपथ ग्रहण कॉंग्रेस के जिला एवं महानगर के नव नियुक्त पदाधिकारियो को करायी शपथ ग्रहण
फिरोजाबाद ,कॉंग्रेस के जिला एवं महानगर के नव नियुक्त पदाधिकारियो को जैन मंदिर के कम्युनिटी हाल में मुख्य अथिति कांग्रेस...
यूपी के 27 जनपदों में गति से बारिश की चेतावनी
आज प्रयागराज में हो रही झमाझम बारिश, लोगों को उमसभरी गर्मी से मिली राहत
25 जिलों में आज राजस्थान में बारिश का अलर्ट
आज बिहार बंद, राहुल गांधी पटना पहुंचे, तेजस्वी के साथ उतरेंगे सड़क पर 
मुजफ्फरपुर में मतदाता पुनरीक्षण के खिलाफ महागठबंधन का प्रदर्शन तेज
आज 17 सूत्रीय मांगों के समर्थन में बैंक कर्मचारियों की हड़ताल