सीडीओ ने यूपी आरएनएसएस के निर्माण कार्यो की समीक्षा कर दिये आवश्यक दिशा निर्देश
प्रतापगढ़। मुख्य विकास अधिकारी डा0 दिव्या मिश्रा ने विकास भवन के सीडीओ कक्ष में उ0प्र0 राज्य निर्माण सहकारी संघ लिमिटेड (यूपीआरएनएसएस) के निर्माण कार्यो की समीक्ष कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। आईटीआई कुण्डा के निर्माण के सम्बन्ध में अधिशासी अभियन्ता ने बताया कि मुख्य भवन हैण्डओवर एवं क्रियाशील है, वर्कशाप कैम्पस में स्थित टाइप-1 व टाइप-2 भवन के निकट स्थल विवाद होने के कारण कार्य प्रारम्भ नही हुआ है जिस पर सिविल जज जूनियर डिवीजन कुण्डा द्वारा दिनांक 02 मार्च 2016 का स्थगन आदेश पारित है। अर्धिशासी अभियन्ता को निर्देशित किया गया कि विवाद के सन्दर्भ में माननीय न्यायालय के स्टे आर्डर की प्रति तथा आगामी सुनवाई की तिथि के डिटेल विवरण के साथ अविलम्ब उपलब्ध करायें। राजकीय पालीटेक्निक प्रेमधर पट्टी चहारदीवारी के निर्माण कार्य के सम्बन्ध में बताया गया कि 977.70 मीटर के सापेक्ष 700 मीटर बाउन्ड्रीवाल का कार्य पूर्ण इन्वेन्ट्री प्रेषित कर दी गयी है, स्थल विवाद के कारण अवशेष 200 मीटर पर कार्य प्रारम्भ नही हो सका था जिसके सन्दर्भ में निदेशालय को पुनरीक्षित आगणन स्वीकृति हेतु 16 अगस्त 2024 को अनुमति मांगी गयी है जिस पर अधिशासी अभियन्ता को निर्देशित किया गया कि पुनः पत्राचार कर ले यदि एक सप्ताह के भीतर अनुमति नही प्राप्त होती है तो जिलाधिकारी स्तर से अर्ध शासकीय पत्र प्रेषित किये जाने हेतु पत्रावली प्रस्तुत करें। समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालय चलाकपुर के सम्बन्ध में बताया गया कि मुख्य भवन, हास्टल, बाउन्ड्रीवाल, ओएचटी हैण्डओवर है, शेष कार्य रेनवाटर हार्वेस्टिंग, 50 प्रतिशत सीसी रोड का कार्य जीएसटी की धनराशि प्राप्त होने के उपरान्त तीन माह में पूर्ण करा दिया जायेगा। राजकीय इण्टर कालेज शिवगढ़ एट दादूपुर के सम्बन्ध में बताया गया कि कार्य की भौतिक प्रगति 95 प्रतिशत है, कार्य पूर्ण करने का समय माह मई 2025 है जिसे समय से पूर्ण करा दिया जायेगा।
इसी प्रकार प्रोजेक्ट अलंकार के सम्बन्ध बताया गया कि जनपद में कार्यदायी संस्था को 07 परियोजनायें स्वीकृत है जिसमें अवमुक्त धनराशि का शत प्रतिशत व्यय करते हुये 6 परियोजनाओं की भौतिक प्रगति 50 प्रतिशत है, उपयोगिता प्रमाण पत्र अवशेष धनराशि हेतु प्रेषित है, अवशेष धनराशि प्राप्त होने के उपरान्त कार्य पूर्ण कराया जायेगा, शेष एक कार्य राजकीय इण्टर कालेज मानिकपुर कार्य की स्वीकृत लागत रूपये 18.96 लाख के सापेक्ष रूपये 9.48 लाख की धनराशि अवमुक्त की गयी है भूमि की उपलब्धता न होने के कारण कार्य प्रारम्भ नही हो सका। इन्ट्रीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब के निर्माण के सम्बन्ध में अधिशासी अभियन्ता द्वारा बताया गया कि पी0एम0 भीम योजना के अन्तर्गत जनपद में कार्यदायी संस्था को 01 परियोजना स्वीकृत है जिसकी स्वीकृत लागत रूपये 63.44 लाख है अवमुक्त धनराशि रूपये 60.27 लाख है भौतिक प्रगति शत् प्रतिशत तथा इन्वेन्ट्री प्रेषित है, परियोजना को 10 दिवस के भीतर हैण्डओवर करा दी जायेगी। स्थायी गोवंश स्थल के निर्माण के सम्बन्ध में बताया गया कि 03 स्थायी गो आश्रय स्थल क्रमशः पहाड़पुर, नारायनपुर एवं अमावां रूपये 160.12 की लागत से स्वीकृत किया गया है जिसके सापेक्ष शत प्रतिशत धनराशि प्राप्त है, परियोजना को 10 दिवस के भीतर हैण्डओवर करा दी जायेगी। इसी प्रकार 15वॉ वित्त आयोग के अन्तर्गत एएनएम सेन्टर के निर्माण कार्य, पीएम-भीम योजना के अन्तर्गत वीवीएच यूनिट के निर्माण कार्य की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। बैठक में यूपीआरएनएसएस के अधिशासी अभियन्ता अशोक कुमार त्रिपाठी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी प्रियंका सोनी उपस्थित रहे।
टिप्पणियां