कोलकाता में डॉक्टर और उत्तराखण्ड में सिस्टर का रेप और हत्या को ले निकाला कैंडल मार्च
गाजियाबाद। ( तरूणमित्र ) लगातार कोलकाता में डॉक्टर और उत्तराखण्ड में सिस्टर का रेप और हत्या को ले निकाला कैंडल मार्च, कैंडल मार्च सम्राट सगर चौक से विजयनगर थाना चौक तक निकाला गया। इसमें सर्व समाज के भाइयों और बहनों बच्चों व नौजवान साथियों एवं डॉक्टर बृजपाल सिंह त्यागी ने कैंडल मार्च में भाग लिया। सभी लोगों ने एक सुर आवाह्न किया कि जितने भी आज देश में बहन बेटियों के साथ रेप और हत्या हो रही हैं केंद्र सरकार इस पर जल्द ही सख्त कानून लेकर आए और सभी मुख्य आरोपियों को सीधे तौर पर फांसी की सजा हो। सभी सामाजिक लोगों ने बेटियों के दर्द को समझते हुए यह आवाह्न किया है कि बेटियों के माता-पिता को 60 साल तक सैलरी दी जाए और हैल्थ केयर वर्कर्स के लिए प्रोटेक्शन एक्ट बनाया जाए व अस्पतालों को प्रोडक्शन एक्ट के दायरे में रखा जाए। ऐसी व्यव्स्था सरकार को लागू करना चाहिए। इस अवसर पर डॉक्टर बीपी त्यागी, कांग्रेस नेता नसीम खांन सहित सर्व समाज के तमाम बहन भाइयों व बुजुर्गों ने भाग लिया।
टिप्पणियां