आबकारी टीम की पेबल्स बिस्टरो रेस्टोरेंट पर छापा

आबकारी टीम की पेबल्स बिस्टरो रेस्टोरेंट पर छापा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश के निर्देश पर अवैध शराब के निर्माण, परिवहन एवं बिक्री पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के क्रम में पुलिस आयुक्त, लखनऊ एवं जिलाधिकारी, लखनऊ के निर्देशन में जिला आबकारी अधिकारी लखनऊ के निर्देशानुसार आज 21.02.2025 को विवेक सिंह आबकारी निरीक्षक सेक्टर 5 तथा अरविंद बघेल आबकारी निरीक्षक सेक्टर 4 की संयुक्त टीम द्वारा थाना गोमती नगर क्षेत्र में संचालित द पेबल्स बिस्ट्रो रेस्टोरेंट पर दबिश दी गई।

IMG-20250221-WA0020

दबिश के दौरान ऊक्त रेस्टोरेंट से विदेशी मदिरा की 3 सीलबंद बोतल, आंशिक भरी हुई 3 बोतल तथा बीयर की 11 कैन प्राप्त हुई। उक्त बार के मालिक मनीष सिंह व मैनेजर रवि सिंह , रोहित मिश्रा समेत कुल 5 व्यक्तियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में गोमती नगर थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया गया तथा मौके से मिले 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां