मेयर पर झूठा आरोप लगाने पर पार्षद के खिलाफ खड़े हो गये व्यापारी : राकेश काका
गाजियाबाद, ( तरूणमित्र )
अभी हाल ही में नगर निगम में सदन की बैठक के दौरान जो वीडियो वायरल हुआ जिसमें मेयर पर 30 लाख रूपये लेने का झूठा आरोप लगाने पर गुस्से में गर्दन अलग करने की बात मेयर ने कही, लेकिन उस वीडियो में किसी का नाम नहीं लिया गया लेकिन फिर भी वार्ड 60 के पार्षद सचिन डागर उस शब्द को अपने नाम से जोड़ रहे हैं। जबकि मेयर ने यह कहा था कि जिसने भी 30 लाख रूपये लिए होंगे उसकी गर्दन अलग कर दूंगी इन सब बातों का जिक्र करते हुए गाजियाबाद के व्यापारी राकेश काका ने तरूणमित्र समाचार पत्र से कहीं राकेश काका ने कहा कि मेयर सुनीता दयाल ने कहा है कि अगर अधिकारियों ने इस भृष्टाचार को किया है तो उन्हें सस्पेंड कर दूंगी। उन्होंने कहा कि मेयर सुनीता दयाल ने बिल्कुल ठीक कहा है अगर कोई सरकारी भूमि पर कब्जा करता है या किसी से रिश्वत मांगता है तो सही में उसकी गर्दन अलग कर देनी चाहिये। इस निर्णय से भूमाफिया एवं रिश्वतखोरों में दहशत पैदा होगी इससे आम नागरिकों पर अत्याचार भी कम होगा। राकेश काका ने साफगोई के साथ कहा कि हम सभी व्यापारी मेयर की बात का समर्थन करते हैं और पार्षद द्वारा मेयर पर लगाये गये आरोप का विरोध करते हैं और कड़ी निन्दा करते हैं। उत्तर प्रदेश में योगी और गाजियाबाद में मेयर सुनीता दयाल भूमाफियाओं के खिलाफ सही कार्यवाही कर रहे हैं और सरकारी भूमि को खाली करा रहे हैं। हम सभी व्यापारी इसका पुर-जोर समर्थन करते हैं और ऐसे कार्यों में भागीदारी निभाने के लिए प्रदेश के मुखिया योगी आदित्य नाथ और गाजियाबाद की मेयर सुनीता दयाल की भरसक सराहना करते हैं।
टिप्पणियां