खेत जा रहे किसान की दबंगों ने की पिटाई
मलिहाबाद, लखनऊ। खेत में खड़ी उड़द की फसल की सिंचाई करने जा रहे किसान को गांव के ही दबंगों ने पुरानी रंजिश को लेकर जमकर लाठी डंडों से पिटाई कर दी। जिससे किसान के मुंह व नाक से खून निकलने के साथ हाँथ की दो उंगलिया तोड़ दी।
ग्राम अटेर ससपन निवासी रमेश कुमार का आरोप है कि उसके पिता स्व0 शिवराम ने अपना खेत गांव के ही अखिलेश व सुरेश को ठेके पर किसानी करने के लिये दिया था। रमेश ने अपने पिता के मृत्यु के बाद अपना खेत वापस ले लिया। जिसमें उसने उड़द की फसल बो रखी है। खेत वापस लिये जानें की रंजिश को लेकर अखिलेश व सुरेश ने विगत 25 मई को खेत में पानी लगाने जा रहे रमेश की जमकर लाठी डंडों से पिटाई कर दी।
जिससे उसके हाँथ की दो उंगलिया टूट गयी। साथ ही रमेश के मुंह व नाक से खून निकलने लगा। यह देख दबंग जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग निकले। रहीमाबाद पुलिस ने रमेश कुमार की तहरीर पर गंभीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया है।
टिप्पणियां