सोती रही पुलिस,चौकी से चंद दूरी पर उड़ा ले गए बुलेट
लखनऊ। अलीगंज इलाके में समोवार देर रात गोयल चौकी से चंद दूरी पर घर के बाहर खड़ी बुलेट को चोर उड़ा ले गए। देर रात गश्त करने का दावा करने वाली पुलिस सोती रह गई। पुलिस को घटना की जानकारी तक नहीं हुई। पीड़ित ने डायल 112 पर इसकी सूचना दी। पीड़ित ने मामले में लिखित शिकायत थाने में दी।पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक़ अलीगंज के सेक्टर ओ में आशुतोष गुप्ता अपने परिवार के साथ रहते हैं। आशुतोष ने बताया उनका घर पुलिस चौकी से थोड़ी दूरी पर है। बीते 24 फरवरी को उन्होंने अपनी बुलेट यूपी 32 एचयू 2090 घर के नीचे खड़ी की थी। आशुतोष बताते हैं 25 फरवरी को जब वह सोकर उठे तो बाइक नीचे नहीं खड़ी थी। उन्होंने बाइक चोरी होने की जानकारी डायल 112 को दी। इसके बाद थाने में भी लिखी शिकायत की। इस मामले में अलीगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
टिप्पणियां