सदर नगर पालिका: बोर्ड की बैठक में 99 करोड़ 72 लाख का बजट पारित
बदायूं। शनिवार को सदर नगर पालिका परिषद के सभागार में चेयरपर्सन फात्मा रज़ा की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक हुई। नगर मजिस्ट्रेट व ईओ सुरेश कुमार पाल ने गत बोर्ड बैठक की कार्यवाही पेश की। इसके अलावा बोर्ड बैठक में पारित होने वाले प्रस्तावित प्रस्ताव पेश किए। जिसमें 99 करोड़ 72 लाख अनुमानित व्यय का बजट सर्वसम्मति से पारित किया गया।
बोर्ड बैठक में पहला विशेष प्रस्ताव सदन के पटल पर रखा गया। इसमे प्रस्तावित मूल बजट (आय-व्ययक) वर्ष 2025-26 का प्रारम्भिक अवशेष सहित अनुमानित आय अंकन -99,98,66,265/-रू० एवं अनुमानित व्यय रुपये-99,72,00,000/-तैयार कर दिया गया है। इस प्रस्ताव को सभी सभासदों ने एकमत होकर ध्वनिमत से पारित किया। इसके बाद सदन के पटल पर दूसरा विशेष प्रस्ताव रखा गया। इस प्रस्ताव में कहा गया कि नगर पालिका परिषद, बदायूँ सीमान्तर्गत सार्वजनिक शौचालयों, सामुदायिक शौचालयों, व्यक्तिगत शौचालयों आदि के फीकल के शोधन हेतु फीजल स्लज एवं सेप्टेज प्रबन्धन (FSSM) के अन्तर्गत उ०प्र० जलनिगम, शाहजहांपुर द्वारा अमृत 2.0 योजना के अन्तर्गत बिल्सी व बरेली वाईपास रोड पर 32 केएलडी एफएसटीपी प्लांट तैयार कर नगर पालिका परिषद, बदायूँ को हस्तगत किया जा चुका है। इस प्लांट के संचालन एवं रख-रखाव हेतु राज्य मिशन निदेशक, स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय) राज्य मिशन निदेशालय एव स्थानीय निकाय निदेशालय द्वारा स्पष्ट निर्देश दिये गये है। उक्त प्लान्ट संचालन हेतु फीजल स्लज एवं सेप्टेज प्रबन्धन राज्य मॉडल उपविधि उत्तर प्रदेश नगर पालिका अधिनियम 1916 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए नगर पालिका परिषद, बदायूँ घर/भवन/प्रतिष्ठान में ऑनसाइड सैनीटेशन सिस्टम (सैप्टिक टैंक/पिट/सोख्ता) के संग्रहण, दुलाई और उनसे जुड़े मामलों के लिए उपविधियां बनायी गयी है। इस प्रस्ताव को भी सभी सभासदों ने सर्वसम्मति से पारित कर दिया।
बोर्ड की बैठक में विशेष प्रस्तावों के अतिरिक्त सामान्य प्रस्ताव भी रखे गए। सदन के पटल में प्रस्ताव रखा गया कि डायट परिसर में बना ऑडिटोरियम रखरखाव एव प्रबंधन को नगर पालिका को हस्तगत किया जाए। उसके रखरखाव के खर्चे आदि को नगर पालिका वहन करेगा। ऑडिटोरियम के आवंटन आदि की उपविधियों को तैयार कर पृथक से उपलब्ध कराई जाएंगी
इस तरह बोर्ड की बैठक में 07 प्रस्ताव सभी सभासदों ने एकमत होकर सर्वसम्मति से पारित किए। बोर्ड की बैठक में सभासद ग्रीश शुक्ला, अनवर खा, किशोर,भागदेवी, भूदेवी चंदेल, प्रेमलता सिंह, ममता, राजीव नारायण रायजादा,शाजमा, मोहम्मद अनवर,मनोज, जया, जीनत बी उर्फ जीनत, मुकेश कुमार साहू, कनीज फात्मा, अख्तरी, मोहित सक्सेना, अरविन्द राठौर, वाहिद अली समेत सभी सभासदगण मौजूद थे।
टिप्पणियां